सीरिया और इराक में लड़ रहे जिहादियों द्वारा इस्लामी खिलाफ़त, यानी इस्लामी शासन की स्थापना की घोषणा शरीयत कानून का उल्लंघन करती है।
यह बात एक सुन्नी मौलवी युसुफ़ अल-क़रदवी ने आज, शनिवार को कही। याद रहे कि विगत रविवार को सुन्नी चरमपंथियों ने इराक और सीरिया में अपने नियंत्रण वाले इलाकों में “इस्लामी खिलाफ़त” की स्थापना की घोषणा की थी।
युसुफ़ अल-क़रदवी ने कहा- “हमें उम्मीद है कि खिलाफ़त का दौर जल्दी ही जाएगा, लेकिन “इस्लामी राज्य” की स्थापना की घोषणा शरीयत के सिद्धांतों के अनुरूप नहीं है और इस घोषणा के इराकी सुन्नियों और सीरियाई विद्रोहियों के लिए ख़तरनाक नतीजे निकल सकते हैं।”