लाहौर, 5 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की नेता मरयम नवाज ने कहा कि उनके पिता के सेहत का हाल ‘काफी चिंताजनक’ है और पिछले हफ्ते उन्हें एनजाइना के चार दौरे आए थे।
शरीफ अल-अजीजिया स्टील मिल्स भ्रष्टाचार मामले में दिसंबर 2018 से कोट लखपत जेल में सात वर्ष कैद की सजा काट रहे हैं।
इससे एक दिन पहले सर्वोच्च न्यायालय ने उनकी जल्द सुनवाई के लिए दायर याचिका को खारिज कर दिया था। शरीफ ने पिछले महीने मेडिकल आधार पर इस्लामाबाद उच्च न्यायालय द्वारा अपनी जमानत याचिका खारिज किए जाने के विरुद्ध शीर्ष अदालत का रुख किया था।
मरयम ने अपने पिता से जेल में मिलने के बाद पीटीआई सरकार द्वारा शरीफ के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार की आलोचना की।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “उन्हें अस्पताल ले जाने और दिनभर वहां रखने के बावजूद, उनका कोई इलाज नहीं किया गया।”
मरयम ने कहा, “मियां नवाज शरीफ देश के तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके हैं और सरकार की तरफ से उनके स्वास्थ्य को लेकर दिखाई जा रही संवेदनहीनता चौंकाने वाली है। मेरा परिवार और मैं उनके स्वास्थ्य की स्थिति को लेकर काफी चिंतित हैं। उनकी हालत काफी नासाज है।”