भोपाल-। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरे सूबे में लॉक डाउन है और समस्त गतिवधियों के शराब दुकानों को खोलने पर भी पाबंदी है। इन दुकानों के बंद होने से शराब दुकान संचालकों को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है और अंदरूनी तौर पर आबकारी महकमे पर शराब दुकान खोलने के लिए दवाब भी है। ऐसे में आबकारी महकमे ने 20 अप्रैल से शराब दुकानें खोलने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन बताते हैं कि जिसे सरकार ने ठुकरा दिया है यानी अब 20 अप्रैल शराब दुकानें नहीं खुलेंगी, यह तय हो गया है।
आबकारी महकमे के सूत्रों का कहना है कि प्रदेश में शराब की 3,605 दुकानों से देशी-विदेशी शराब की बिक्री होती है। लॉकडाउल के कारण सरकार ने इन दुकानों को बंद करा दिया है। इससे मध्यप्रदेश को करोड़ों रूपए की राजस्व की हानि हुई है। सरकारी सूत्रों का कहना है कि 3 मई के बाद ही प्रदेश में शराब की दुकानें खुलेंगी।