पटना, 13 जनवरी (आईएएनएस)। पुराने जनता दल परिवार को समेटने में भले ही देर हो, लेकिन बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और सत्तारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) का विलय जल्द ही होगा। इस बात के संकेत जद (यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने यहां मंगलवार को दिए। उन्होंने कहा कि इस वर्ष विधानसभा चुनाव होना है, इसलिए दोनों पार्टियों का विलय वक्त की जरूरत है।
जद (यू) के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह द्वारा मकर संक्रांति के मौके पर बुधवार को दही-चूड़ा भोज में भाग लेने पहुंचे शरद ने मंगलवार को पटना में पत्रकारों से कहा, “बिहार में जद (यू) और राजद के विलय पर विचार हो रहा है, क्योंकि यहां इसी वर्ष चुनाव होने वाला है। लेकिन अभी विलय का कोई समय तय नहीं है। विलय के बाद पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न् पर भी अभी कोई चर्चा नहीं हुई है।”
जनता दल परिवार के विलय में समाजवादी पार्टी की ओर से ज्यादा उत्साह नहीं दिखाए जाने से संबंधित प्रश्न पर उन्होंने कहा, “हमें भी जल्दबाजी नहीं है। विलय की प्रक्रिया लंबी चलती है, जिसमें समय लगता है। हमारा देश अनोखा है, यहां कोई भी काम काफी सोच-समझकर करना पड़ता है।”
सत्तारूढ़ दल के प्रमुख ने बिहार में मुख्यमंत्री बदले जाने की संभावना से इनकार किया।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।