चेन्नई, 9 सितम्बर (आईएएनएस)। अजरबेजान की राजधानी बाकू में चल रहे शतरंज ओलम्पियाड में शुक्रवार को भारतीय टीम को छठे राउंड के मुकाबले में अमेरिका के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी।
चेन्नई, 9 सितम्बर (आईएएनएस)। अजरबेजान की राजधानी बाकू में चल रहे शतरंज ओलम्पियाड में शुक्रवार को भारतीय टीम को छठे राउंड के मुकाबले में अमेरिका के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी।
लगातार पांच मैच जीतती आ रही भारतीय टीम को अमेरिकी टीम ने 3.5-0.5 के भारी अंतर से मात दी।
दुनिया के शीर्ष-3 खिलाड़ियों से सुसज्जित अमेरिकी टीम ने अंतत: ओलम्पियाड में भारत के रिकॉर्ड जीत के सुनहरे सफर को रोक दिया।
मैच के टॉप बोर्ड पर भारत की ओर से 15वें विश्व वरीयता प्राप्त ग्रैंड मास्टर पी. हरिकृष्णा तीसरी विश्व वरीयता प्राप्त फैबियानो कारुआना के खिलाफ उतरे।
हरिकृष्णा ने रुई लोपेज या स्पेनिश ओपनिंग के नाम से मशहूर पारंपरिक किंग के सामने वाले प्यादे को दो खाने आगे बढ़ाते हुए मुकाबले की शुरुआत की।
एक समय कारुआना बिसात पर नियंत्रण की स्थिति में दिख रहे थे, लेकिन हरिकृष्णा ने उन्हें अंतत: 45 चालों के बाद कारुआना को अंक बांटने पर मजबूर कर दिया।
अगला मैच छठे विश्व वरीय ग्रैंड मास्टर हिकारू नाकामूरा और भारत के ग्रैंड मास्टर बी. अधिभान के बीच था। काले मोहरों से खेल रहे अधिभान के खिलाफ हिकारू ने इंग्लिश ओपनिंग से शुरुआत की।
अधिभान शुरुआत में तो हिकारू की चालों का अच्छा जवाब देते नजर आए, लेकिन धीरे-धीरे हिकारू ने बिसात पर पकड़ बनानी शुरू कर दी और 53 चालों में अधिभान को हार माननी पड़ी।
तीसरे बोर्ड पर भारत के ग्रैंड मास्टर विदित संतोष गुजराती सातवीं विश्व वरीयता प्राप्त वेस्ले सो के खिलाफ थे। सफेद मोहरों से खेलते हुए वेस्ले ने विदित को 41 चालों में घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
ग्रैंड मास्टर एस. पी. सेतुरमन ने अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी सैमुअल एल. शांकलैंड के साथ बेहद जटिल मुकाबला खेला। सेतुरमन इस मैराथन मुकाबले में 75वीं चाल पर अपनी क्वीन को खतरनाक स्थिति में डाल बैठे और यहीं मैच गंवा दिया।
उधर भारतीय महिला टीम को भी अजरबेजान के हाथों 2.5-1.5 से हार झेलनी पड़ी।
भारत की शीर्ष खिलाड़ी पांचवीं विश्व वरीयता प्राप्त हरिका द्रोणावल्ली ने टॉप बोर्ड पर ड्रॉ खेला, जडकि अंतर्राष्ट्रीय मास्टर तानिया सचदेव लगातार तीसरा मैच हार गईं।
भारत की अंतर्राष्ट्रीय मास्टर पद्मिनी राउत भी 59 चालों में अपना मुकाबला गंवा बैठीं और भारतीय टीम बड़ी हार की ओर बढ़ चला।
लेकिन महिला ग्रैंड मास्टर सौम्या स्वामिनाथन ने भारत को शर्मनाक हार से बचा लिया और 63 चालों में जीत हासिल कर पूरे अंक लिए।