बार्सिलोना, 4 फरवरी (आईएएनएस)। विख्यात गायिका शकीरा व उनके साथी जेरार्ड पीक ने अपने नवजात बेटे को अपने जन्मदिन पर (दो फरवरी) घर लाने का फैसला लिया।
दो फरवरी को शकीरा 38 व जेरार्ड 28 साल के हो गए।
शकीरा ने 29 जनवरी को दूसरे बेटे को जन्म दिया। उन्हें चार दिन के अंदर अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। उनके बेटे का नाम साशा पीक मेबार्क है।
वेबसाइट ‘ऐसशोबिज डॉट कॉम’ के अनुसार, शकीरा सोमवार को जेरार्ड के उन्हें लेने आने पर खुश दिखी।
कहा गया कि इस जोड़े ने अपने बेटे साशा के जन्म के समय यहां हॉस्पिटल क्वीरोन तेक्नॉन की एक पूरी मंजिल बुक कराई थी।
शकीरा को दूसरा बेटा सिजेरियन से हुआ है। उनका ऑपरेशन उसी डॉक्टर ने किया, जिसने उनके पहले बेटे मिलान के जन्म में मदद की थी।
शकीरा ने दूसरे बेटे के जन्म की घोषणा शुक्रवार को फेसबुक पर एक बयान जारी कर की।
उन्होंने बयान में लिखा, “हम, शकीरा मेबार्क व जेरार्ड पीक के बेटे साशा पीक मेबार्क के जन्म की घोषणा करते हुए खुश हैं। उसका जन्म 29 जनवरी को रात 9.54 बजे बार्सिलोना में हुआ।”