चेन्नई, 22 जनवरी (आईएएनएस)। फिल्मकार शंकर ने ‘आई’ में किन्नर समुदाय को अपमानित करने की कोशिश नहीं की। यह कहना है कि मशहूर मेकअप आर्टिस्ट (किन्नर) ओजस एम. रजनी का।
ओजस ने फिल्म में एक अहम भूमिका निभाई है।
‘आई’ में किन्नर समुदाय से जुड़े कुछ कथित आपत्तिजनक दृश्य दिखाए जाने से खफा किन्नरों ने सोमवार को शंकर के आवास के बाहर विरोध-प्रदर्शन कर उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की।
ओजस ने एक बयान में कहा, “शंकर ने मेरे किन्नर किरदार को नीचा दिखाने की कोशिश नहीं की। उन्होंने इसकी शूटिंग ऐसे की कि इससे किन्नर समुदाय सहित किसी का अपमान नहीं होता। यह महज फिल्म की कहानी का हिस्सा है। मेरा सबसे अनुरोध है कि गुस्सा न हों।”
फिल्म में ओजस को अभिनेता विक्रम के प्रति कामुक दिखाया गया है। यह बात कई लोगों को हजम नहीं हुई।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।