वेलिंग्टन, 12 मार्च (आईएएनएस)। जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के कोच डेव व्हाटमोर ने भारतीय टीम के उपकप्तान विराट कोहली और गेंदबाजों की जमकर तारीफ की है। व्हाटमोर ने 2008 जूनियर विश्व कप जीतने वाली टीम को प्रश्ििाक्षत किया था। कोहली उस टीम के कप्तान थे।
समाचार पत्र ‘डॉन डॉट काम’ ने व्हाटमोर के हवाले से लिखा है, “उनके अंदर जबरदस्त आत्मविश्वास है। वह जूनियर टीम के कप्तान रहे हैं लेकिन उस टीम के कई खिलाड़ी अपने आत्मविवास को जिंदा नहीं रख सके और आगे नहीं जा सके। कोहली ऐसा करने में सफल रहे।”
“कोहली को तरक्की करते देखना हमेशा सुखद: अहसास रता है। इमानदारी से कहूं तो मैं बहुत कम समय के लिए भारतीय टीम के साथ था लेकिन मैंने उस संक्षिप्त कार्यकाल क जमकर लुत्फ लिया।”
वर्ष 1996 में विश्व कप जीतने वाली श्रीलंकाई टीम के कोच रहे व्हाटमोर ने कहा कि वह भारतीय गेंदबाजों की तरक्की से खुश हैं। कोच के मुताबिक आस्ट्रेलिया दौर में खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और अपनी टीम के लिए जीत का कारण बने।
बकौल व्हाटमोर, “भारतीय गेंदबाजों का आत्मविश्वास और अच्छा प्रदर्शन टीम के काम आ रहा है। भारतीय बल्लेबाजी पर कभी शंका नहीं हुई लेकिन गेंदबाजी को कमजोर माना जाता रहा है लेकिन इस बार भारतीय गेंदबाजों ने उम्मीद से उलट खेल दिखाया है।”
विश्व कप पूल स्तर पर अपने पांच लगातार मैच जीतने के बाद भारतीय टीम श्निवार को जिम्बाब्वे का सामना करेगी। भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है जबकि जिम्बाब्वे बाहर हो चुका हैष यहां तक की उससे 2019 विश्व कप के क्वालपीफायर में खेलने का अधिकार भी छीन लिया गया है।