Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 व्यापमं घोटाला : सीबीआई ने नम्रता की मौत को हत्या माना, 3 प्राथमिकी दर्ज | dharmpath.com

Saturday , 23 November 2024

Home » भारत » व्यापमं घोटाला : सीबीआई ने नम्रता की मौत को हत्या माना, 3 प्राथमिकी दर्ज

व्यापमं घोटाला : सीबीआई ने नम्रता की मौत को हत्या माना, 3 प्राथमिकी दर्ज

July 17, 2015 8:36 pm by: Category: भारत Comments Off on व्यापमं घोटाला : सीबीआई ने नम्रता की मौत को हत्या माना, 3 प्राथमिकी दर्ज A+ / A-

mono3भोपाल, 17 जुलाई (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को विभिन्न मामलों में तीन प्राथमिकी दर्ज की। सीबीआई ने नम्रता डामोर की संदिग्ध मौत को हत्या मानते हुए प्रकरण दर्ज कर लिया है। इस बीच पत्रकार अक्षय सिंह की मौत की केस डायरी भी सीबीआई के पास पहुंच गई है। तीन नई प्राथमिकी के बाद व्यापमं घोटाले में सीबीआई द्वारा दर्ज प्राथमिकी की संख्या अब आठ हो गई है। वहीं सीबीआई द्वारा प्रकरण दर्ज किए जाने के बाद भाजपा ने गुलाब सिंह किरार को पार्टी से निलंबित कर दिया है।

सीबीआई सूत्रों के अनुसार, गुरुवार रात नम्रता की केस डायरी सीबीआई के पास आ गई थी और शुक्रवार को नम्रता की मौत को हत्या मानते हुए सीबीआई ने धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है।

इसके अलावा पीएमटी (प्री मेडिकल टेस्ट) 2010 को लेकर दो प्रकरण दर्ज किए गए हैं। पीएमटी के मामले में कुल 12 को आरोपी बनाया गया है।

इस बीच झाबुआ के पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने आईएएनएस को बताया कि मृत पत्रकार अक्षय सिंह की केस डायरी सीबीआई को भेज दी गई है।

अक्षय सिंह की झाबुआ के मेघनगर में नम्रता डामोर प्रकरण की रिपोर्टिग के समय रहस्यमय स्थितियों में मौत हो गई थी। सीबीआई ने पांच मौतों को संदिग्ध मानते हुए पुलिस से ब्योरा मांगा था।

व्यापमं घोटाले में नम्रता डामोर की मौत का मामला सबसे सनसनीखेज रहा है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, इंदौर के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा नम्रता का शव सात जनवरी 2012 को उज्जैन जिले के कायथा के समीप शिवपुरा-भेरुपुर रेलवे लाइन पर मिला था। वह इंदौर-बिलासपुर ट्रेन से जबलपुर जा रही थी।

सूत्रों के अनुसार, शव मिलने के 22 दिनों बाद नम्रता के भाई दीपेंद्र ने उसकी शिनाख्त की थी। तब पोस्टमार्टम में मौत की वजह मुंह, नाक व गला दबाना बताया गया था और पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का प्रकरण भी दर्ज किया था। बाद में दूसरी जांच में दिसंबर 2012 में इस मामले को हादसा करार देते हुए प्रकरण खत्म कर दिया गया।

नम्रता के शव का पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक डॉ. बी. बी. पुरोहित ने इसी माह (जुलाई 2015) मीडिया के सामने खुलासा किया कि नम्रता की मौत हादसा नहीं था, बल्कि नाक, मुंह दबाकर उसकी हत्या की गई थी।

इसके बाद यह मामला एक बार फिर सुर्खियों में आया। सीबीआई ने डामोर सहित पांच संदिग्ध मौतों का ब्योरा पुलिस से मांगा था।

सीबीआई ने मंगलवार को पांच प्राथमिकी दर्ज की थी, जिनमें 160 लोगों को आरोपी बनाया गया था। अब तीन और प्राथमिकी दर्ज हो गई है। इनमें 12 आरोपी हैं। इस तरह कुल आठ प्राथमिकी में 172 आरोपी बनाए जा चुके हैं।

इस बीच, भाजपा ने गुलाब सिंह किरार को पार्टी से निलंबित कर दिया है। किरार के खिलाफ सीबीआई ने मंगलवार को प्रकरण दर्ज किया था। किरार पर एसटीएफ भी पहले प्रकरण दर्ज कर चुका है। किरार का बेटा भी आरोपी है, और दोनों फरार चल रहे हैं।

सर्वोच्च न्यायालय ने नौ जुलाई को व्यापमं मामला सीबीआई को सौंप दिया था। सीबीआई ने 13 जुलाई को भोपाल पहुंचकर जांच शुरू कर दी। सीबीआई अब तक जांच कर रहे एसटीएफ और जिलास्तरीय पुलिस की एसआईटी के साथ कई दौर की बैठकें कर चुकी है। एसटीएफ और एसआईटी ने सीबीआई को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी सौंपे हैं।

सूत्रों के अनुसार, अभी तक जांच कर रहे एसटीएफ ने व्यापमं घोटाले में कुल 55 प्रकरण दर्ज किए गए थे। इन मामलों में 2100 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, वहीं 491 आरोपी अब भी फरार हैं। जांच के दौरान 48 लोगों की मौत हो चुकी है। एसटीएफ इस मामले के 1200 आरोपियों के चालान भी पेश कर चुका है।

व्यापमं घोटाले का खुलासा जुलाई 2013 में हुआ था। जांच का जिम्मा अगस्त 2013 में एसटीएफ को सौंपा गया। उच्च न्यायालय ने जांच की निगरानी के लिए पूर्व न्यायाधीश चंद्रेश भूषण की अध्यक्षता में अप्रैल 2014 में एसआईटी बनाई। अब मामला सीबीआई के पास है।

व्यापमं घोटाला : सीबीआई ने नम्रता की मौत को हत्या माना, 3 प्राथमिकी दर्ज Reviewed by on . भोपाल, 17 जुलाई (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को विभिन्न मामलों मे भोपाल, 17 जुलाई (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को विभिन्न मामलों मे Rating: 0
scroll to top