न्यूयॉर्क, 1 मार्च (आईएएनएस)। ऑफिस टाइम के बाद मिले ई-मेल आपके व्यक्तिगत जीवन के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। एक नए अध्ययन में यह बात सामने आई है।
यह शोध 341 प्रतिभागियों पर किया गया और इस बात का पता लगाया गया कि ऑफिस टाइम के बाद जब ऑफिस से ई-मेल मिलता है, तो उन्हें कैसा महसूस होता है।
अमेरिका के अर्लिगटन स्थित टेक्सास विश्वविद्यालय के अध्ययन के मुख्य लेखक मार्कस बट्स ने कहा, “अधिकांश लोगों ने बताया कि जब उन्हें घर पर ऑफिस से ई-मेल मिलता है, तो उन्हें बेहद गुस्सा आता है।”
बट्स ने कहा, “घर पर ऑफिस के ई-मेल से कर्मचारी का व्यक्तिगत जीवन बेहद प्रभावित होता है।”
बट्स ने कहा कि निष्कर्ष में यह बात भी निकलकर सामने आई कि घर पर जो लोग कार्यालय से सकारात्मक ई-मेल पाकर खुद को खुश महसूस करते हैं। ये खुशियां हालांकि बेहद ज्यादा समय तक नहीं टिकतीं।
यह अध्ययन पत्रिका ‘अकादमी ऑफ मैनेजमेंट’ में प्रकाशित हुआ है।