शंघाई, 4 जून (आईएएनएस)। अमेरिकी सरकार द्वारा हुआवेई के साथ व्यापार पर प्रतिबंध लगाने के फैसले के बीच वैश्विक स्मार्टफोन बाजार के लिए अपने पूर्वानुमान को 3 फीसदी से अधिक घटाते हुए मार्केट रिसर्च फर्म केनालिस ने कहा है कि 2019 में कुल 1.35 अरब स्मार्टफोन की बिक्री होगी।
शंघाई, 4 जून (आईएएनएस)। अमेरिकी सरकार द्वारा हुआवेई के साथ व्यापार पर प्रतिबंध लगाने के फैसले के बीच वैश्विक स्मार्टफोन बाजार के लिए अपने पूर्वानुमान को 3 फीसदी से अधिक घटाते हुए मार्केट रिसर्च फर्म केनालिस ने कहा है कि 2019 में कुल 1.35 अरब स्मार्टफोन की बिक्री होगी।
यह 2018 में हुई स्मार्टफोन्स की कुल 1.39 अरब की बिक्री से कम है।
केनालिस ने उपाध्यक्ष मोबिलिटी निकोल पेंग ने एक बयान में कहा, “यह ध्यान में रखना महत्वपूर्ण है कि बाजार में अनिश्चितता के माहौल के कारण चुनौतीपूर्ण कारोबारी माहौल में विक्रेताओं को अल्पकालिक और दीर्घकालिक प्रभाव को कम करने के लिए कुछ रणनीतियों में तेजी लानी होगी।”
उन्होंने कहा, “लेकिन हाल में ही अमेरिका द्वारा अधिक देशों के सामानों पर शुल्क लगाने के कारण उद्योग को इस उथलपुथल से निपटने में कुछ वक्त लगेगा।”
रिसर्च फर्म ने कहा कि 2020 में ज्यादातर मोबाइल आपूर्ति श्रृंखला और चैनल सक्रियता से आकस्मिक योजनाएं बना रही हैं, ताकि हुआवेई की गिरावट से खाली हुए बाजारों में 5जी डिवाइसों की आपूर्ति कर सके।
भविष्य के प्रति आशावादी रुख अपनाते हुए केनालिस ने साल 2020 में स्मार्टफोन की बिक्री में बढ़ोतरी का अनुमान लगाया है और कहा कि इस साल दुनिया भर में कुल 1.34 अरब स्मार्टफोन की बिक्री होगी, जो 3.4 फीसदी की बढ़ोतरी है।