डब्ल्यूएफपी प्रमुख ने विश्व खाद्य दिवस के मौके पर शुक्रवार को कहा कि चीन ने दो दशक पूर्व जो कुछ भी सीखा, उसे खाद्य जरूरतमंद देशों के साथ साझा करने में अहम भूमिका निभाई। चीन 2030 एजेंडे को हासिल करने के लिए वैश्विक समुदाय को मदद पहुंचाने की प्रक्रिया का अहम हिस्सा है।
संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों ने पिछले महीने इस एजेंडे को पेश किया था, जिसे सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) के नाम से भी जाना जाता है। इसके तहत पोषण में सुधार और स्थाई कृषि को बढ़ावा देने के साथ-साथ 2030 तक भूख को समाप्त करने और खाद्य सुरक्षा के लक्ष्य को हासिल करना शामिल है।
कजिन ने जोर देते हुए कहा कि इस साल विश्व में 79.5 करोड़ लोगों को भोजन उपलब्ध नहीं है। इस पूर्ण मूल्य श्रृंखला में कृषि विकास में निवेश करना महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि विश्व को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रत्येक बच्चे को शुरुआती 1,000 दिनों में आवश्यक पोषक तत्व मिले। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि स्कूलों में भोजन कार्यक्रमों को अनुदान मिलता रहे, ताकि लड़कियों की शिक्षा जारी रखी जा सके।