पिछले साल चीन के विदेशी व्यापार में अमेरिकी डॉलर की तुलना में आठ फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। साल 2015 की शुरुआत में 6 फीसदी की बढ़ोतरी के लक्ष्य को पाने में यह विफल रहा, जबकि साल 2014 में यह 2.3 फीसदी था।
गाओ ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भू-राजनैतिक संघर्ष, बीमारियों के प्रकोप व आतंकवाद की वजह से अंतर्राष्ट्रीय व्यापार बाधित हुआ और वस्तुओं की कीमतों में अप्रत्याशित कमी दर्ज की गई।
उन्होंने कहा कि बीते तीन दशकों में देश के व्यापार में औसत लगभग 15.3 फीसदी की दर से वृद्धि हुई है, लेकिन अब इसकी रफ्तार घट रही है।
मंत्री ने साल 2016 में चीन के विदेशी व्यापार में विकास की संभावना में विश्वास जताया।