लंदन, 4 दिसम्बर (आईएएनएस)। वेस्ट हाम युनाइटेड के स्ट्राइकर डियाफरा साको चोटिल होने के कारण आठ सप्ताहों के लिए टीम से बाहर हो गए हैं।
इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में रविवार को वेस्ट ब्रोमविक एल्बियोन के साथ हुए मुकाबले में साको को चोट लगी थी। यह मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा।
क्लब की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, वेस्ट हाम के कोच स्लावेन बिलिक ने कहा, “हम निश्चित तौर पर कुछ मुकाबले उनके बिना ही खेलने वाले हैं।”
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, 25 वर्षीय अफ्रीकी स्ट्राइकर को मुकाबला के 17वें मिनट में ही जांघ में चोट लगने के कारण मैदान से वापस जाना पड़ा।
क्रोएटियान बिलिक ने कहा, “हम अब भी साको के स्कैन का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन यह सही नहीं है। यह मांस-पेशी की चोट है। यह ज्यादा गंभीर नहीं है, लेकिन इसे हल्के में भी नहीं लिया जा सकता।”
वेस्ट हाम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक साको ने इस सत्र के लगभग सभी मुकाबलों में खेला है, जहां उन्होंने पांच गोल दागे और टीम को ईपीएल में 22 अंकों के साथ आठवां स्थान हासिल करने में मदद की।