कोलकाता, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लानिंग ने रविवार को महिला टी-20 विश्व कप का खिताब जीतने वाली वेस्टइंडीज की जीत का श्रेय टीम की बल्लेबाजों को दिया।
वेस्टइंडीज की टीम ने रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में हुए टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा जमाया।
आस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीड के सामने 148 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे टीम की बल्लेबाज हेली मैथ्यूज (66) और कप्तान स्टेफनी टेलर (59) ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आसानी से हासिल कर लिया।
मैच के बाद पुरस्कार समारोह में आस्ट्रेलिया टीम की कप्तान मेग ने कहा, “इस जीत का श्रेय वेस्टइंडीज की बल्लेबाजों को जाता है। जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की। यह हमारे लिए निराशाजनक है कि हम जो चाहते थे, वह हासिल नहीं कर पाए। बधाई, वेस्टइंडीज।”
मेग ने कहा, “हमने जो लक्ष्य रखा, वह थोड़ा कम था। अगर 160 बनाते, तो शायद हम इस मुकाबले को बचा सकते थे। यह मुकाबला काफी अच्छा और मुश्किल था। सभी के प्रयासों पर काफी गर्व है।”
आस्ट्रेलिया की महिला टीम ने 2010 से तीनों टी-20 विश्व कप खिताब अपने नाम किए थे। वेस्टइंडीज की महिला टीम ने पहली बार टी-20 विश्व कप जीता है।