वेलिंग्टन, 10 मार्च (आईएएनएस)। नील वेग्नर (28/4) और ट्रेंट बोल्ट (38/3) की बेहतरीन गेंदबाजी की मदद से न्यूजीलैंड ने यहां खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को बांग्लादेश को उसकी पहली पारी में 211 रनों पर ऑलआउट कर दिया।
बारिश के चलते मैच में पहले दो दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी।
न्यूजीलैंड ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 38 रन बना लिए हैं। स्टंप्स के समय कप्तान केन विलियम्सन 10 और रॉस टेलर 19 रन बनाकर नाबाद लौटे। जीत रावल ने तीन और टॉम लाथम ने चार रन बनाए। अबु जायेद को दो विकेट मिले हैं।
इससे पहले, मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। तमीम इकबाल (74) और शादमान इस्लाम (27) ने पहले विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई।
21वें ओवर में इस्लाम के रूप में पहला विकेट गिरने के बाद बांग्लादेश की पूरी टीम इसके बाद कोई बड़ी साझेदारी नहीं बना सकी। लिटन दास ने 33 और सौम्य सरकार ने 20 रन बनाए।
वेग्नर और बोल्ट के अलावा टिम साउदी, कॉलिन डी ग्रैंडहोम तथा मैट हेनरी को एक-एक विकेट मिला।