रायपुर- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने यहां रविवार को कहा कि अंतागढ़ उपचुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चत है। लेकिन उपचुनाव यहां हो रहे है और कांग्रेसी दिल्ली में जाकर धरना दे रहे हैं। यह सोचने वाली बात है।
उन्होंने कहा कि आज एक आधिकारिक वेबसाइट का लोकार्पण किया गया है। इस वेबसाइट के माध्यम से जनता से सीधे जुड़ने का मौका मिलेगा और जनता को भी अपनी समस्याएं खुलकर कहने का मौका मिलेगा। इतना ही नहीं, इस वेबसाइट के माध्यम से राज्य सरकार और प्रशासन की विभिन्न गतिविधियों, शासकीय बैठकों और कार्यक्रमों की ताजा और सचित्र जानकारी तथा वीडियो क्लीपिंग आदि जनता को मिलती रहेगी।
रमन ने कार्यालयीन वेबसाइट के लोकार्पण के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि इस वेबसाइट के माध्यम से गांव व शहर की जनता से सीधे संपर्क स्थापित होगा। मीडिया से जुड़े लोगों को भी इस वेबसाइट के माध्यम से राज्य सरकार की हर छोटी-बड़ी जानकारी मिलती रहेगी।
उन्होंने कहा कि यह वेबसाइट हर पल अपडेट होता रहेगा। इस वेबसाइट के माध्यम से शासन के कामकाज को पारदर्शी बनाने का प्रयास किया गया है ताकि जनता के सामने कोई चीज छुपी न रहे।
रमन ने कहा कि आम जनता इस वेबसाइट के माध्यम से अपनी सलाह व अन्य जानकारी भी शेयर कर सकते हैं। सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनता से सीधे संवाद स्थापित होगा। इस तरह छत्तीसगढ़ सरकार वेबसाइट व वाटशप के माध्यम से लोगों के बीच पहुंचेंगे तथा शासन की हर योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाएंगे। इसके लिए अलग-अलग पार्ट होंगे। लोगों की समस्याओं को सूचीबद्ध कर उसका जवाब भी दिया जाएगा। इसके लिए डाटाबेस तैयार किया जाएगा।
शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बस्तर की शिक्षा व्यवस्था की तारीफ के सवाल पर डॉ. रमन सिंह ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है, इस बहाने छत्तीसगढ़ सरकार को प्रधानमंत्री मोदी ने एजुकेशन हब के नाम से याद किया।
उन्होंने कहा, “कल मैं दिल्ली जा रहा हूं, शिक्षा से जुड़े और भी समस्याओं से केंद्र सरकार को अवगत कराकर उसे दूर करने की दिशा में कारगर कदम उठाने के लिए सहयोग मांगूंगा।”