मॉस्को, 3 मार्च (आईएएनएस)। रूस वेनेजुएला संकट को लेकर संयुक्त राष्ट्र चाट्रर के सिद्धांतों के अनुरूप अमेरिका के साथ विचार-विमर्श करने को तैयार है। रूस के विदेश मंत्रालय ने यह कहा।
मॉस्को, 3 मार्च (आईएएनएस)। रूस वेनेजुएला संकट को लेकर संयुक्त राष्ट्र चाट्रर के सिद्धांतों के अनुरूप अमेरिका के साथ विचार-विमर्श करने को तैयार है। रूस के विदेश मंत्रालय ने यह कहा।
सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, विदेश मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी एक बयान के मुताबिक, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने अमेरिकी विदेश मंत्री माईक पोम्पियो के साथ एक वेनेजुएला को लेकर फोन पर चर्चा की।
बयान के मुताबिक, “अमेरिका द्वारा वेनेजुएला के मुद्दों पर द्विपक्षीय विचार-विमर्श करने के प्रस्ताव के मामले में हम कहना चाहते हैं कि हम ऐसा करने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों का मजबूती से पालन करना जरूरी है क्योंकि केवल वेनेजुएला के नागरिकों को ही अपने भविष्य का फैसला करने का अधिकार है।”
संयुक्त राष्ट्र में वेनेजुएला मुद्दे पर अमेरिका और रूस द्वारा पेश किए गए दो विरोधाभासी प्रस्ताव गुरुवार को पारित होने में नाकाम रहे।
दोनों पक्षों ने सीरिया, अफगानिस्तान और कोरियाई प्रायद्वीप समेत अन्य अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर भी संपर्क में बने रहने पर सहमति जताई।