वेनेजुएला की सरकार ने जनवरी में 60 दिनों के लिए देश में आर्थिक आपातकाल घोषित किया है। इस दौरान देश की अर्थव्यवस्था में व्यापक बदलाव करने की कोशिश की जाएगी।
इसे 60 दिनों का और विस्तार दिया गया है। इसके तहत सरकार को यह सुनिश्चित करने का अधिकार मिल गया है कि आम आदमी तक वस्तु एवं सेवाएं गारंटीशुदा तरीके से पहुंचे।
न्यायालय ने अपने आदेश में कहा कि इस आदेश में आर्थिक सुरक्षा के कुछ पहलुओं को ध्यान में रखा गया है और यह देश के विकास और सामाजिक सुरक्षा के लिए जरूरी है।
देश की संसद ने गुरुवार को आपातकाल बढ़ाए जाने की घोषणा का विरोध किया और कहा कि सरकार को अत्यधिक अधिकार दे दिए जाने से आर्थिक समस्या का निदान नहीं होगा।