बीजिंग-30 मार्च से वुहान के विभिन्न वाणिज्य क्षेत्रों का प्रचालन पुन: शुरू हुआ। हाल में 80 प्रतिशत से अधिक वाणिज्यिक क्षेत्र पुन: खुल चुके हैं। मध्य चीन का आर्थिक केंद्र होने के नाते वुहान शहर चीनी अर्थतंत्र के लिए अति महत्वपूर्ण है। 2019 में चीनी शहरों के जीडीपी रैकिंग में वुहान आठवें स्थान पर रहा है। वुहान चीनी मोटर गाड़ियों के निर्माण उद्योग का अहम स्थल है, जो चीन, यहां तक कि विश्व का सब से गहन इलेक्ट्रॉनिक सूचना उद्योग आधार भी है। चीन के अधिकांश बड़े शहर वुहान के केंद्र वाले एक सर्कस में स्थित हैं। वुहान को खोलना चीनी यातायात नेटवर्क के सामान्य बनाने और पूरे देश के उत्पादन को बहाल करने के लिए अति महत्वपूर्ण है।
हाल में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में कोविड-19 का फैलाव हो रहा है। अनेक अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने अनुमान लगाया कि 2008 के वित्तीय संकट की तुलना में 2020 में विश्व अर्थतंत्र और बदतर होगी। बाहरी मांग की कटौती और अस्थिरता व अनिश्चितता के बढ़ने से चीन का आर्थिक व सामाजिक विकास भी नयी मुसीबतों व चुनौतियों का सामना कर रहा है।