मुंबई, 20 मई (आईएएनएस)। अभिनेता संदीप भारद्वाज को उम्मीद है कि ‘वीरप्पन’ उनके कैरियर को वैसा ही उछाल देगी, जैसा ‘सत्या’ ने मनोज बाजपेयी के लिए किया था।
गौरतलब है कि दोनों ही फिल्मों को निर्देशन राम गोपाल वर्मा ने किया है।
भारद्वाज ने एक साक्षात्कार में बताया, “‘सत्या’ ने जो मनोज बाजपेयी के लिए किया। मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म मेरे कैरियर के लिए भी वैसी ही साबित होगी.. मैं रामू सर की फिल्म ‘सत्या’ का बड़ा प्रशंसक हूं। मनोज बाजपेयी यहां पहले से थे और यह फिल्म उनकी पहली फिल्म नहीं है। लेकिन इसके बावजूद जब भी उनके फिल्मों की चर्चा होती है, उसमें ‘सत्या’ सबसे ऊपर होती है। इससे मुझे मेरी रामू सर के साथ की पहली फिल्म के लिए काफी प्रेरणा मिली है।”
वर्मा ने 1998 में ‘सत्या’ का निर्देशन किया था जो उनकी बेहतरीन फिल्म मानी जाती है। इस फिल्म को मनोज के कैरियर का नया मोड़ माना जाता है। हालांकि वह इस फिल्म के हीरो नहीं थे और उन्हें इस फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ था।
उन्होंने ‘वीरप्पन’ की ‘सत्या’ से तुलना करते हुए कहा, “‘सत्या’ की तरह ही मैं इस फिल्म को उम्दा स्तर की फिल्म समझता हूं और मुझे वास्तव में इस फिल्म में काम कर अच्छा लगा। आरजीवी सर को जीवन भर के लिए धन्यवाद।”
भारद्वाज ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ग्रेजुएशन किया है और इस फिल्म में कुख्यात दक्षिण भारतीय डकैत वीरप्पन की भूमिका में नजर आएंगे। उन्होंने इस फिल्म के कन्नड़ संस्करण में पहले ही काम किया है, जिसका नाम ‘किलिंग वीरप्पन’ था।
‘वीरप्पन’ में इसके अलावा सचिन जोशी, उषा जाधव और लिसा रे भी हैं।