इटानगर, 9 जून (आईएएनएस)। अरुणाचल प्रदेश में म्यांमार से लगी सीमा पर एक सुदूरवर्ती स्थान पर मंगलवार को दुर्घटनावश हुए एक विस्फोट में नागा आतंकवादी संगठन, एनएससीएन-के के दो संदिग्ध कार्यकर्ता मारे गए।
पुलिस ने कहा कि विस्फोट में एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है। विस्फोट नवगठित लांगडिंग जिले में सीमा से मात्र सात किलोमीटर दूर वक्का में हुआ।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “आतंकवादियों का समूह देसी बम लेकर जा रहा था, जिसे सुरक्षा बलों के खिलाफ लगाया जाना था। इसी दौरान एक बम दुर्घनावश फट गया, जिसमें दो कार्यकर्ताओं की तत्काल मौत हो गई।”
अधिकारी ने कहा, “उनका निशाना संभवत: पास में स्थित असम राइफल्स की एक चौकी थी।”
दोनों शव, एक जिंदा बम और एक रिमोट कंट्रोल घटनास्थल से बरामद हुए।
अधिकारी ने कहा कि दिवंगत आतंकवादियों की पहचान अभी की जानी है। अधिकारी ने कहा कि ग्रामीणों ने पुलिस से कहा कि आतंकवादियों ने उन्हें बंदूक की नोक पर घायलों को ले चलने के लिए मजबूर किया।