चेन्नई, 29 अगस्त (आईएएनएस)। कार्ड खेलो की सबसे बड़ी प्रतियोगिता विश्व ब्रिज चैम्पियनशिप के 42वें संस्करण का आयोजन भारत में होगा।
भारतीय ब्रिज महासंघ (बीएफआई)की ओर से शनिवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार बर्मूडा बाउल (ओपन इवेंट), वेनिस कप (महिला) और दी ओर्सी बाउल (वरिष्ठ) स्पर्धाओं वाली इस चैम्पियनशिप की मेजबानी चेन्नई करेगा।
विश्व चैम्पियनशिप का आयोजन 26 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच होगा।
प्रत्येक दो वर्ष पर होने वाली विश्व ब्रिज चैम्पियनशिप के 42वें संस्करण में 35 देशों के प्रतिभागियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।
अंतर-क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं में 107 देशों के प्रतिभागियों के बीच से खिलाड़ियों ने विश्व चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि बीएफआई के अध्यक्ष एन. आर. कृबाकर मूर्ति ने अन्य अधिकारियों के साथ केंद्रीय खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल से मुलाकात कर विश्व चैम्पियनशिप के लिए सरकार से समर्थन का अनुरोध किया।
सोनोवाल ने कृबाकर मूर्ति को टूर्नामेंट के लिए पूरी सरकारी मदद का आश्वासन दिया है।