पटना- ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व वाले हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला बुधवार को प्रारंभ हो गया। एक महीने तक चलने वाले इस मेले का उद्घाटन राज्य के पर्यटन मंत्री जावेद इकबाल अंसारी ने किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए अंसारी ने कहा कि बिहार सरकार पर्यटक क्षेत्रों के विकास के लिए दृढ़संकल्पित है। उन्होंने कहा कि सोनपुर मेले को अंतर्राष्ट्रीय पटल पर ख्याति दिलाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने दावा कि इस वर्ष आने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी तथा उन्हें मेला में नयापन भी नजर आएगा।
पशुओं के क्रय-विक्रय तथा सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए प्रसिद्घ इस मेले में इस वर्ष 30 लाख पर्यटकों के आने की संभावना है। पर्यटन विभाग का दावा है कि इस मेले में इस वर्ष ग्रामीण और आधुनिकता के बेहतर समन्वित स्वरूप समाहित होंगे।
पर्यटन विभाग की ओर से मेले में भव्य आर्ट एंड क्राफ्ट ग्रामों की स्थापना की गई है। मेले को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। मेला परिसर में दर्जनों सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं, जिसके द्वारा मेले पर चौबीस घंटे निगरानी की जाएगी। मेले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। मेले में प्रत्येक दिन सैलानियों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
विदेशी सैलानियों को आकर्षित करने के लिए स्विस कॉटेज का निर्माण कराया गया है। राज्य के विभिन्न विभागों के स्टॉल मेला परिसर में लगाए गए हैं।
इधर, सारण जिला के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने आईएएनएस को बताया कि इस वर्ष मेले को परंपरागत और ग्रामीण स्वरूप को बरकरार रखते हुए इसे आधुनिक और आकर्षक लुक प्रदान किया गया है। पिछले वर्ष मेले में कुल 20 लाख पर्यटक आए थे जिनमें से 114 विदेशी पर्यटक थे।