बुडापेस्ट, 11 मार्च (आईएएनएस)। आर्थिक संकट के कारण विश्व तैराकी चैम्पियनशिप-2017 की मेजबानी से मेक्सिको के ग्वाडालाजारा शहर के हाथ पीछे खींचने के बाद बुडापेस्ट को मेजबानी सौंपी गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान ने तैराकी की विश्व नियामक संस्था (फिना) के कार्यकारी निदेशक कोर्नेल मार्कूलेस्कू के साथ संयुक्त रूप से बुधवार को हंगरी की संसद में यह घोषणा की।
फिना ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि हंगरी की रजधानी बुडापेस्ट में 2021 में होने वाले विश्व तैराकी चैम्पियनशिप का आयोजन होना था, लेकिन अब यह शहर 2017 के आयोजन की मेजबानी करेगा, तथा 2021 के टूर्नामेंट के लिए नए सिरे से निविदा निकाली जाएगी।
विश्व तैराकी चैम्पियनशिप का आयोजन प्रत्येक दो वर्ष पर किया जाता है तथा इसमें तैराकी, डाइविंग, ओपन वाटर तैराकी, लयबद्ध तैराकी और वाटर पोलो स्पर्धाएं खेली जाती हैं।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में आई भारी गिरावट के कारण आर्थिक संकट झेल रहे मेक्सिको के शहर ने पिछले महीने मेजबानी से अपने हाथ पीछे खींच लिए।
इस वर्ष भी तैराकी विश्व चैम्पियनशिप होना है, जिसकी मेजबानी रूस का कजान शहर करेगा।