संयुक्त राष्ट्र, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने कहा है कि पर्यावरण की हिफाजत व जलवायु परिवर्तन के खतरे को सीमित करने में मदद करने के लिए विश्व को शहरीकरण के लिए एक नए नजरिये (न्यू अर्बन एजेंडे) की जरूरत है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बान ने यहां मंगलवार को इक्वाडोर के राष्ट्रपति राफेल कोरेया डेलगाडो से मुलाकात की और राजधानी क्वीटो में 17 से 20 अक्टूबर तक आवास एवं स्थाई शहरी विकास (हैबिटेट-3) पर तीसरे संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के आयोजन पर आभार जताया।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा, “हैबिटेट-3 बदलाव के लिए एक ऐतिहासिक मौका है।”
उन्होंने कहा, “यह ‘एजेंडा फॉर सस्टेनबल डेवलपमेंट 2030’ लागू होने के पहले अहम साल के दौरान हो रहा है। इस महत्वाकांक्षी प्रयास की सफलता बहुत बड़े स्तर पर इस बात पर निर्भर करती है कि हम हमारे शहरों को कैसे डिजाइन करते हैं, कैसे उनका प्रबंधन करते हैं और उनमें कैसे रहते हैं।”
बान की-मून ने जोर दिया कि दुनिया की आबादी शहरी सदी में रह रही है, दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी शहरी इलाकों में रह रही है। उन्होंने कहा, “इसलिए हमें शहरीकरण के लिए एक नये नजरिये ‘न्यू अर्बन एजेंडे’ की जरूरत है।”