सेंटियागो, 23 मई (आईएएनएस)। दक्षिण अमेरिकी देश अर्जेटीना अगर 2030 में होने वाले विश्व कप मैचों की मेजबानी हासिल कर लेता है तो देश के अंदर पांच शहरों में इसका आयोजन किया जाएगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, चिली के अधिकारियों ने कहा कि अर्जेटीना में पांच से छह मैच, चिली में तीन से चार मैच और उरुग्वे तथा पैराग्वे में दो-दो मैच हो सकते हैं।
आयोजनकर्ताओं ने बुधवार को चिली की राजधानी सेंटियागो में हुई बैठक के बाद इसकी घोषणा की।
अर्जेंटीना और उरूग्वे ने अक्टूबर 2017 में ही 2030 में होने वाले फुटबाल विश्व कप की दावेदारी पेश की थी, लेकिन पराग्वे बाद में इससे जुड़ा। इसके अलावा चिली चौथे देश के रूप में फरवरी में जुड़ा था।
अर्जेटीना, चिली और उरुग्वे क्रमश : 1978, 1962 और 1930 में फुटबाल विश्व कप की मेजबानी कर चुके हैं।