Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » विश्व कप : श्रीलंका ने स्कॉटलैंड को दिया 364 रनों का लक्ष्य (लीड-1)

विश्व कप : श्रीलंका ने स्कॉटलैंड को दिया 364 रनों का लक्ष्य (लीड-1)

होबार्ट, 11 मार्च (आईएएनएस)। कुमार संगकारा (124) के आईसीसी विश्व कप-2015 में रिकॉर्ड लगातार चौथे शतक की मदद से श्रीलंका ने बेलेरीव ओवल मैदान पर बुधवार को जारी पूल-ए के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड के सामने 364 रनों का लक्ष्य रखा है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 363 रन बनाए।

सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने ने 99 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 104 रनों की पारी खेली। वहीं, संगकारा ने 95 गेंदों की पारी में 13 चौके और चाक शानदार छक्के जड़े। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया।

संगकारा द्वारा इस विश्व कप में लगाया गया यह लगातार चौथा शतक है। विश्व कप की लगातार चार पारियों में अब तक दुनिया के किसी बल्लेबाज ने शतक नहीं लगाया था।

बहरहाल, श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और छठे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज लाहिरु थिरिमाने (4) के रूप में टीम को पहला झटका लगा। इसके बाद हालांकि, दिलाशान और संगकारा ने मैच का रूख पलट दिया।

दिलशान के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए माहेला जयवर्धने (2) और फिर संगाकारा को एक के बाद एक पवेलियन लौटा कर जोश डवे ने स्कॉटलैंड के गेंदबाजों को थोड़ी राहत पहुंचाई।

कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने 21 गेंदों में एक चौके और छह छक्कों की मदद से 51 रनों की विस्फोटक पारी खेली। मैथ्यूज ने मैट माचन द्वारा डाले गए पारी के 44वें ओवर में चार छक्कों की बदौलत 27 रन बटोरे। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर हालांकि माचन ने मैथ्यूज को पवेलियन की राह भी दिखाई।

कुशाल परेरा ने 13 गेंदों में 24 रन बनाए। श्रीलंका ने आखिरी 15 ओवरों में 145 रन बटोरे। इस दौरान टीम के सात बल्लेबाज भी आउट हुए।

स्कॉटलैंड की ओर से डवे सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्हें तीन सफलता मिली। एलास्देर इवांस और रिची बेरिंगटन ने दो-दो विकेट हासिल किए।

विश्व कप : श्रीलंका ने स्कॉटलैंड को दिया 364 रनों का लक्ष्य (लीड-1) Reviewed by on . होबार्ट, 11 मार्च (आईएएनएस)। कुमार संगकारा (124) के आईसीसी विश्व कप-2015 में रिकॉर्ड लगातार चौथे शतक की मदद से श्रीलंका ने बेलेरीव ओवल मैदान पर बुधवार को जारी प होबार्ट, 11 मार्च (आईएएनएस)। कुमार संगकारा (124) के आईसीसी विश्व कप-2015 में रिकॉर्ड लगातार चौथे शतक की मदद से श्रीलंका ने बेलेरीव ओवल मैदान पर बुधवार को जारी प Rating:
scroll to top