Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 विश्व कप : श्रीलंका ने बांग्लादेश को 92 रनों से हराया (राउंडअप) | dharmpath.com

Sunday , 24 November 2024

Home » खेल » विश्व कप : श्रीलंका ने बांग्लादेश को 92 रनों से हराया (राउंडअप)

विश्व कप : श्रीलंका ने बांग्लादेश को 92 रनों से हराया (राउंडअप)

मेलबर्न, 26 फरवरी (आईएएनएस)। तिलकरत्ने दिलशान (नाबाद 161) तथा कुमार संगकारा (नाबाद 105) के बीच हुई रिकार्ड साझेदारी और उसके बाद लसिथ मलिंगा (35-3) के नेतृत्व में अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका क्रिकेट टीम ने गुरुवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-ए के अपने तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 92 रनों से हरा दिया।

श्रीलंका से मिले 333 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी बांग्लादेश टीम तमाम प्रयासों के बावजूद 47 ओवरों में सारे विकेट गंवाकर 240 रन ही बना सकी।

यह श्रीलंका की लगातार दूसरी जीत है। उसे हालांकि अपने पहले ही पूल मैच में न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार मिली थी लेकिन इसके बाद एंजेलो मैथ्यूज की इस टीम ने खुद को संभालते हुए जीत की पटरी पर लौटने का काम किया।

न्यूजीलैंड से पिटने के बाद से श्रीलंकाई टीम ने विश्व कप के अपने दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान को हराया था। इस जीत ने पूल-ए में उसे चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है। आस्ट्रेलिया तीन अंकों के साथ तीसरे और बांग्लादेश इतने ही अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।

बांग्लादेश के लिए यह मैच उसी समय हाथ से फिसल चुका था, जब उसके गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को 300 से ऊपर जाने दिया। लक्ष्य बड़ा था लेकिन नामुमकिन नहीं था। दो या तीन बल्लेबाजों को उम्दा खेल दिखाना था और एक या दो बड़ी साझेदारियों की जरूरत थी। बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने छोटी पारियां खेलीं लेकिन उनकी ओर से कोई बड़ी साझेदारी या पारी सामने नहीं आ सकी।

तमीम इकबाल का विकेट शून्य के कुल योग पर गिरने के बाद अनामुल हक (29) और सौम्य सरकार (25) ने दूसरे विकेट के लिए 40 रन जोड़े। इसके बाद बांग्लादेश ने एक रन के अंतराल पर दो विकेट गंवा दिए। महमुदुल्लाह ने 28, शाकिब अल हसन ने 46, मुशफिकुर रहीम ने 36 और शब्बीर रहमान ने 53 रन जोड़े लेकिन कोई भी बल्लेबाज अपनी पारी को बड़ी शक्ल नहीं दे सका। सबसे बड़ी साझेदारी शाकिब और रहीम के बीच 64 रनों की हुई।

दूसरी ओर, श्रीलंका के तीन गेंदबाजों ने नपी-तुली गेंदबाजी की। मलिंगा के अलावा रंगना हेराथ ने 10 ओवर में 43 रन खर्च किए और बल्ले के साथ कमाल दिखाने वाले दिलशान ने आठ ओवरों में 35 रन देकर दो विकेट लिए। सुरंग लकमल को भी दो विकेट मिले।

इस विश्व कप में बांग्लादेश की यह पहली हार है। उसने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान पर 107 रनों से जीत हासिल की थी जबकि आस्ट्रेलिया के साथ होने वाला उसका मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। इस कारण उसे एक अंक मिला था, जो उसके लिए एक लिहाज से बोनस की तरह था।

इससे पहले, मैन ऑफ द मैच चुने गए दिलशान और संगकारा की बदौलत श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट पर 332 रन बनाए। दिलशान ने विश्व कप में श्रीलंका के लिए अब तक की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलते हुए 146 गेंदों का सामना किया और 22 चौके लगाए।

दूसरी ओर, अपने करियर का 400वां मैच खेल रहे संगकारा ने 76 गेंदों का सामना कर 13 चौके और एक छक्का लगाया। श्रीलंका ने लाहिरू थिरिमाने (52) के रूप में अपना एकमात्र विकेट 122 के कुल योग पर गंवाया था। थिरिमाने ने फार्म में लौटते हुए 78 गेंदों का सामना कर तीन चौके लगाए। उनका विकेट रुबेल हुसैन ने लिया।

संगकारा और दिलशान ने दूसरे विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी की। यह किसी भी प्रकार के आयोजन में श्रीलंका की ओर से दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले संगकारा और दिलशान ने ही 2012 में भारत के खिलाफ 200 रनों की साझेदारी की थी।

संगकारा और दिलशान ने 25.2 ओवरों की बल्लेबाजी में 8.23 के औसत से रन बटोरे। यह विश्व कप में संगकारा का दूसरा शतक है। दिलशान ने तीसरा शतक लगाया और सलामी बल्लेबाज के तौर पर तीन शतक लगाने वाले सनत जयसूर्या की बराबरी की।

संगकारा ने अपने करियर के 400वें मैच को शतक के साथ यागदार बनाया। संगकारा के अलावा भारत के सचिन तेंदुलकर (463), श्रीलंका के जयसूर्या (445) और श्रीलंका के ही माहेला जयवर्धने (444) अब तक 400 या उससे अधिक मैच खेले हैं। पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (393) इस क्लब में शामिल होने की कगार पर हैं।

साल 2000 में पाकिस्तान के खिलाफ गॉले में अपने एकदिवसीय करियर का आगाज करने वाले 37 साल के संगकारा एकदिवसीय मैचों में रन बनाने के लिहाज से दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं। संगकारा ने 13844 रन बनाए हैं। उनसे अधिक रन सिर्फ सचिन (18426) ने ही बनाए हैं।

विश्व कप की बात करें तो संगकारा सबसे अधिक मैच खेलने वाले श्रीलंकाई बल्लेबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं। संगकारा से अघिक मैच मुथैया मुरलीधरन (40), जयसूर्या (38), जयवर्धने (36) और अरविंद डी सिल्वा (35) ने खेले हैं। संगकारा विश्व कप में 1000 या उससे अधिक रन बनाने वाले चुनिंदा बल्लेबाजों में से एक हैं।

श्रीलंका अब रविवार को वेस्टपैक स्टेडियम में इंग्लैंड का सामना करने उतरेगी, जबकि बांग्लादेश को मंगलवार को सैक्स्टन ओवल मैदान पर स्कॉटलैंड का सामना करेगी।

विश्व कप : श्रीलंका ने बांग्लादेश को 92 रनों से हराया (राउंडअप) Reviewed by on . मेलबर्न, 26 फरवरी (आईएएनएस)। तिलकरत्ने दिलशान (नाबाद 161) तथा कुमार संगकारा (नाबाद 105) के बीच हुई रिकार्ड साझेदारी और उसके बाद लसिथ मलिंगा (35-3) के नेतृत्व मे मेलबर्न, 26 फरवरी (आईएएनएस)। तिलकरत्ने दिलशान (नाबाद 161) तथा कुमार संगकारा (नाबाद 105) के बीच हुई रिकार्ड साझेदारी और उसके बाद लसिथ मलिंगा (35-3) के नेतृत्व मे Rating:
scroll to top