नेपियर, 14 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 में अब तक पांच मैचों में दो जीत के साथ चार अंक हासिल कर चुकी वेस्टइंडीज टीम का भविष्य रविवार को तय होगा, जब वे क्वार्टर फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) टीम से मैकलीन पार्क मैदान पर भिड़ेगी।
आईसीसी विश्व कप-2015 के ग्रुप-ए से क्वार्टर फाइनल में स्थान पक्का करने वाली टीमों के नाम तय हो गए हैं लेकिन ग्रुप-बी में अब भी आखिरी दो टीमों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
वेस्टइंडीज के चार अंक हैं और नॉकआउट दौर में पहुंचने के लिए उसे आखिरी ग्रुप मैच न केवल बड़े अंतर से जीतना होगा बल्कि पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच इसी दिन होने वाले एक और मुकाबले के नतीजे पर भी निर्भर रहना होगा। इस मैच में आयरलैंड अगर जीतता है तो वह क्वार्टर फाइनल में पहुंच जाएगा।
इसके बाद पाकिस्तान और वेस्टइंडीज में से बेहतर नेट रन रेट वाली टीम अगले दौर में क्वालीफाई करेगी।
दूसरी ओर यदि पाकिस्तान जीत जाता है तो भी कैरेबियाई टीम के लिए यूएई को हराना जरूरी है। बहरहाल, समीकरण कई हैं लेकिन एक बात निश्चित है कि दो बार की चैम्पियन कैरेबियाई टीम को किसी भी हालत में यूएई को हराना होगा।
वैसे दक्षिण प्रशांत क्षेत्र में आए चक्रवात ‘पैम’ के कारण नेपियर में बारिश की संभावना जताई जा रही है। बारिश के कारण यदि यह मैच रद्द होता है तो भी कैरेबियाई टीम का सफर यहीं समाप्त हो जाएगा।
दूसरी ओर, 1996 के बाद अपना दूसरा विश्व कप खेल रही यूएई टीम अब तक खेले पांच मैचों में कोई भी जीत हासिल नहीं कर सकी है। ऐसे में उसकी भी कोशिश टूर्नामेंट के अपने आखिरी मैच में कुछ अलग करने की होगी। आईसीसी की संबद्ध सदस्य टीम आयरलैंड ग्रुप मैच में वेस्टइंडीज को हरा चुकी है और उसकी शायद वह जीत यहां यूएई के लिए प्रेरणा का काम कर सकती है।
यह पहला मौका भी होगा जब वेस्टइंडीज और यूएई की टीमें एकदिवसीय क्रिकेट में पहली बार एक-दूसरे के सामने होंगी।
वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर कह चुके हैं कि वह मुख्य रूप से तेज गेंदबाजी आक्रमण के साथ मैदान पर उतरेंगे। जहां तक, स्पिन की बात है तो उसका जिम्मा क्रिस गेल और मार्लन सैमुअल्स पर होगा।
दूसरी ओर, यूएई के शैमान अनवर विश्व कप में 309 रन बनाकर बल्लेबाजों की सूची में आठवें पायदान पर हैं और टीम को उनसे यहां और बेहतर पारी की उम्मीद होगी।
टीमें (संभावित) :
वेस्टइंडीज : ड्वायन स्मिथ, क्रिस गेल, मार्लन सैमुअल्स, जोनाथन कार्टर, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), लेंडिल सिमंस, डारेन सैमी, आंद्रे रसेल, सुलेमान बेन, जेसन होल्डर, जेरोम टेलर, केमार रोच।
यूएई : अमजद अली, एंड्री बेरेंगर, कृष्ण चंद्रन, खुर्रम खान, स्वप्निल पाटिल (विकेटकीपर), शैमान अनवर, रोहन मुस्तफा, मोहम्मद नवीद, मंजुला गुरज, अमजद जावेद, मोहम्मद तौकीर (कप्तान), नासिर अजीज।