वेलिंग्टन, 1 मार्च (आईएएनएस)। जोए रूट (121) के तेज शतक की बदौलत इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने रविवार को वेस्टपैक स्टेडियम में जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-ए मुकाबले में श्रीलंका के सामने 310 रनों का लक्ष्य रखा है।
वेलिंग्टन, 1 मार्च (आईएएनएस)। जोए रूट (121) के तेज शतक की बदौलत इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने रविवार को वेस्टपैक स्टेडियम में जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-ए मुकाबले में श्रीलंका के सामने 310 रनों का लक्ष्य रखा है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट गंवाकर 309 रन बनाए। रूट के अलावा इयान बेल ने 49, जोस बटलर ने नाबाद 39, जेम्स टेलर ने 25 और कप्तान इयोन मोर्गन ने 27 रन बनाए।
श्रीलंका की ओर से लसिथ मलिंगा, सुरंग लकमल, एंजेलो मैथ्यूज, तिलकरत्ने दिलशान, रंगना हेराथ और थिसिरा परेरा ने एक-एक सफलता हासिल की। श्रीलंकाई टीम ने 18 रन अतिरिक्त के तौर पर दिए।
इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी रही। बीते मैच में शतक लगाने वाले मोइन अली (15) और बेल ने पहले विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की। इसके बाद उसने हालांकि गैरी बैलेंस (6) का विकेट सस्ते में गंवा दिया। बैलेंस 71 के कुल योग पर आउट हुए।
बेल का विकेट 101 के कुल योग पर गिरा। बेल ने 54 गेंदों पर सात चौके लगाए। बेल और रूट ने तीसरे विकेट के लिए 30 रन जोड़े। बेल के आउट होने के बाद इंग्लैंड के लिए मोर्गन और रूट ने 60 रनों की साझेदारी की।
मोर्गन का विकेट 161 के कुल योग पर गिरा और फिर टेलर तथा रूट ने पांचवें विकेट के लिए 98 रन जोड़ते हुए टीम को 250 के पार पहुंचाया। टेलर 259 और रूट 265 के कुल योग पर आउट हुए। रूट ने 108 गेंदों का सामना कर 14 चौके और दो छक्के लगाए।
बटलर और क्रिस वोक्स (नाबाद 9) ने इसके बाद सातवें विकेट के लिए नाबाद 44 रनों की साझेदारी करते हुए इंग्लैंड को 300 रनों के पार पहुंचाने का काम किया।
पूल-ए में इंग्लैंड दो अंकों के साथ सात टीमों की तालिका में छठे स्थान पर है। उसने अब तक तीन मैच खेले हैं और दो मैच हारे हैं। एक में उसकी जीत हुई है।
दूसरी ओर, श्रीलंका ने तीन में से दो मैच जीतकर चार अंक जुटाए हैं। वह न्यूजीलैंड के बाद इस तालिका में दूसरे स्थान पर है। न्यूजीलैंड ने अपने सभी चार मैच जीते हैं।