क्राइस्टचर्च, 23 फरवरी (आईएएनएस)। मोइन अली (128) के तेज शतक की बदौलत इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने हागले ओवल मैदान पर सोमवार को जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-ए के अपने तीसरे मुकाबले में स्कॉटलैंड के सामने 304 रनों का लक्ष्य रखा है।
स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कप्तान प्रेस्टन मैमसेन का यह फैसला उस समय गलत साबित हुआ, जब मोइन और इयान बेल (54) ने पहले विकेट के लिए 172 रन जोड़कर अपनी टीम को मजबूत आधार दिया।
बेल और मोइन ने विश्व कप में पहले विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी को अंजाम दिया। इसी नींव पर इंग्लैंड ने 50 ओवरों में आठ विकेट पर 303 रनो का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
स्कॉटलैंड की ओर से जोश डेवे ने चार विकेट लिए लेकिन वह इंग्लैंड को बड़ा स्कोर खड़ा करने से नहीं रोक सके।
मोइन ने 107 गेंदों का सामना कर 12 चौके और पांच छक्के लगाए। वह 27 साल के अंतराल के बाद न्यूजीलैंड में एकदिवसीय शतक लगाने वाले पहले इंग्लिश बल्लेबाज बने।
इससे पहले नेपियर में क्रिस ब्रॉड ने 106 रनों की पारी खेली थी।
बेल ने 85 गेंदों का सामना किया और दो चौके लगाए। इन दोनों के अलावा कप्तान इयोन मोर्गन ने 42 गेंदों पर चार
चौकों और दो छक्कों की मदद से 46 रन बनाए।
मोर्गन ने जेम्स टेलर (17) के साथ पांचवें विकेट के लिए 49 और फिर जोस बटलर (24) के साथ छठे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की।
स्कॉटिश टीम ने 21 रन अतिरिक्त के तौर पर लुटाए। इंग्लैंड को अब तक खेले गए दो पूल मैचों में हार मिली है। उसे पहले मैच में आस्ट्रेलिया ने हराया था जबकि दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने करारी शिकस्त दी थी।
दूसरी ओर, स्काटिश टीम एक मैच हार चुकी है। स्कॉटलैंड को न्यूजीलैंड ने हराया था।