डुनेडिन, 26 फरवरी (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 में पदार्पण करने वाली अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को गुरुवार को मिली विश्व कप की पहली जीत पर अफगानिस्तान में लोगों ने जमकर जश्न मनाया।
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने भी ट्वीट कर अपनी टीम की विश्व कप में पहली जीत पर बधाई दी।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रसारित रपट के अनुसार, अफगानिस्तान की विश्व कप में ऐतिहासिक पहली जीत पर पूरी दुनिया में जश्न मनाया गया। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल और जलालाबाद के अलावा पक्तिया और कंधार प्रांतों में भी लोगों ने नाच-गाकर जश्न मनाया।
उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान ने गुरुवार को यूनिवर्सिटी ओवल में हुए विश्व कप के अपने तीसरे मैच में स्कॉटलैंड को एक विकेट से हरा दिया। स्कॉटलैंड से मिले 211 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय 97 रनों पर सात विकेट गंवा चुकी अफगानिस्तान को समीउल्लाह शेनवारी (96) ने जीत की दिशा दिखाई और अफगानिस्तान ने तीन गेंद शेष रहते नौ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति गनी ने ट्वीट किया, “बधाई। हमारे लड़कों ने शानदार और प्रेरणादायी प्रदर्शन किया। बहुत अच्छे! हमें उन पर गर्व है।”
सीए की रपट के अनुसार, “15 वर्ष से भी कम समय पहले गठित हुई अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के ये खिलाड़ी शरणार्थी शिविरों में पले-बढ़े और उन्होंने उस देश का प्रतिनिधित्व किया जो पिछले कई दशकों से युद्ध की विभिषिका झेल रही है।”
सीए ने अपनी रपट में अफगानिस्तान के विभिन्न हिस्सों में नाचते-गाते जश्न मनाते लोगों की कई तस्वीरें साझा की हैं।
सीए ने मैन ऑफ द मैच रहे शेनवारी के हवाले से कहा, “इससे पहले वहां कुछ भी नहीं था। आप आठ-10 साल पहले देखें तो अफगानिस्तान में कुछ भी नहीं था।”
शेनवारी ने मैच के बाद कहा, “लेकिन आज आप स्कूल, गलियों-मोहल्लों कहीं भी जाएं तो हर जगह क्रिकेट ही क्रिकेट नजर आएगा।”