मेलबर्न, 5 फरवरी (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका ने 14 फरवरी से शुरू हो रहे आईसीसी विश्व कप के लिए आस्ट्रेलियाई के माइकल हसी को बतौर टीम सलाहकार नियुक्त किया है। माइकल हसी 2007 में चौथी बार विश्व चैम्पियन बनी आस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य रह चुके हैं।
हसी पहली बार विश्व चैम्पियन बनने की कोशिशों में जुटी दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ अगले छह हफ्तों तक जुड़े रहेंगे।
हसी के प्रतिनिधि ने गुरुवार को क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की आधिकारिक वेबसाइट से कहा कि हसी दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों के साथ उनके अभ्यास सत्र में हिस्सा लेंगे और खिलाड़ियों को आस्ट्रेलियाई माहौल में खेलने के गुर बताएंगे।
दक्षिण अफ्रीका के कोच रसेल डोमिंगो ने भी कहा कि हसी सलाहकार के तौर पर टीम से जुड़ेंगे।
गौरतलब है कि दो साल पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हसी का नाम आस्ट्रेलिया के सफलतम एकदिवसीय बल्लेबाजों में शामिल हैं। अपने करियर में खेले 185 मैचों में उन्होंने 48.15 की औसत से 5442 रन बनाए जिसमें तीन शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं।
हसी अब भी बिग बैश टी-20 और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलते हैं।
उनका नाम हाल ही में तब सुर्खियों में आया था जब पिछले महीने ऐसी खबरें उड़ी कि डंकन फ्लेचर की जगह वह भारतीय टीम का कोच पद संभाल सकते हैं।
हसी ने हालांकि ऐसी खबरों का खंडन किया। हसी को पिछले साल आस्ट्रेलिया-ए टीम में बल्लेबाजी सलाहकार के तौर पर भी नियुक्त किया गया था।