पर्थ, 6 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 के अपने शुरुआती तीनों ग्रुप मैचों को जीतने के बाद भारतीय टीम ने यहां शुक्रवार को वाका मैदान पर जारी वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने चौथे मुकाबले में भी धमाकेदार शुरुआत की है।
टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी कर रही भारतीय टीम ने 25 ओवरों तक वेस्टइंडीज के 88 रनों पर सात विकेट चटका दिए हैं। खबर लिखे जाने तक डारेन सैमी (8) और कप्तान जेसन होल्डर (0) क्रीज पर नाबाद मौजूद हैं।
भारत की ओर से मोहम्मद समी ने दो विकेट हासिल किए। उमेश यादव, रविचंद्रन अश्विन, मोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा को एक-एक सफलता मिली है।
कैरेबियाई टीम को पहला झटका पांचवें ओवर में आठ रनों के योग पर ड्वायन स्मिथ (6) के रूप में लगा। वेस्टइंडीज टीम के कुल योग में अभी सात रन ही और जुड़े थे कि मार्लन सैमुअल्स (2) दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए।
धीमी शुरुआत के बीच विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (21) ने रनगति बढ़ाने की कोशिश की और नौवें ओवर की आखिरी गेंद पर एक शॉट हवा में उछाल बैठे। मोहित शर्मा ने उनका कैच लिया। गेल का विकेट समी ने हासिल किया।
सबसे बड़ी सफलता मिलने के बाद अगले ही ओवर में भारतीय गेंदबाजों को दिनेश रामदीन (0) का भी विकेट मिल गया। उन्हें उमेश यादव ने बोल्ड किया। इसके बाद लेंडल सिमंस 9 रन और जोनाथन कार्टर 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे। आंद्रे रसेल आठ रन बनाकर आउट हुए।