WordPress database error: [Duplicate entry 'content_before_add_post' for key 'option_name']INSERT INTO wp_options ( option_name, option_value, autoload ) VALUES ( 'content_before_add_post', 'yes', 'no' )
मेलबर्न, 14 फरवरी (आईएएनएस)। एरान फिंच (135) के नेतृत्व में अपने बल्लेबाजों के ताबड़तोड़ प्रदर्शन के दम पर आस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर शनिवार को जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-ए मुकाबले में इंग्लैंड के सामने 343 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है।
विश्व कप के इस संस्करण का पहला शतक लगाने वाले फिंच के अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 40 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 66 रनों की तूफानी पारी खेली। कप्तान जार्ज बेले ने भी 55 रन बनाए। इसके अलावा डेविड वार्नर ने 22, मिशेल मार्श ने 23 और ब्रैड हेडिन ने तेज 31 रन जोड़े।
इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट फिन ने हैट्रिक सहित पांच विकेट लिए। फिन ने पारी के अंतिम ओवर की अंतिम तीन गेंदो ंपर हेडिन, मैक्सवेल और मिशेल जानसन (0) को आउट किया। स्टुअर्ट ब्रॉड को दो और क्रिस वोक्स को एक सफलता मिली।
फिंच ने इस विश्व कप का पहला शतक लगाने का श्रेय हासिल किया। फिंच पहली बार विश्व कप में खेलते हुए शतक लगाने वाले चौथे आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं।
अब तक कुल 14 ऐसे बल्लेबाज हुए हैं, जिन्होंने विश्व कप में पर्दापण के साथ ही शतक लगाया है। फिंच इस सूची में सबसे नया नाम हैं।
फिंच ने अपनी 135 रनों की पारी में 128 गेंदों का सामना किया और 12 चौके तथा तीन छक्के लगाए। फिंच विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाने वाले पहले आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने।
आस्ट्रेलिया ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरूआत की। वार्नर और फिंच ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े। शेन वॉटसन (0) खाता नहीं खोल सके। उनका विकेट 57 के कुल योग पर गिरा और फिर 70 के कुल योग पर कप्तान स्टीवन स्मिथ (5) भी आउट हो गए।
इसके बाद फिंच और बेले ने चौथे विकेट के लिए 146 रनों की साझेदारी की। फिंच की 128 गेंदों की पारी में 12 चौके और तीन छक्के शामिल हैं।
बेले 69 गेंदों पर तीन चौके लगाए। फिंच का साथ छूटने के बाद उन्होंने मिशेल मार्श के साथ 12 रन जोड़े। बेले का विकेट 228 के कुल योग पर गिरा। इसके बाद मैक्सवेल और मार्श ने पारी को तेजी से आगे बढ़ाया।
मैक्सवेल ने जब लय पकड़ी तो इंग्लिश गेंदबाज धारहीन नजर आने लगे। मार्श के साथ 53 और फिर हेडिन के साथ तूफानी अंदाज में 61 रन जोड़ने वोल मैक्सवेल अपनी टीम को उस स्थिति तक ले जाने में सफल रहे, जहां से उसे जीत ही मिल सकती है।
हेडिन 14 गेंदों पर पांच चौके लगाने के बाद 342 के कुल योग पर आउट हुए। यह विकेट अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर गिरा। पांचवीं गेंद पर मैक्सवेल भी लपके गए और फिर अंतिम गेंद पर मिशेल जानसन को फिन ने एंडरसन के हाथों लपकवा दिया। इस तरह फिन ने हैट्रिक पूरी की।