Sunday , 3 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » विश्व कप : पाकिस्तान-द. अफ्रीका मैच बारिश के कारण रुका

विश्व कप : पाकिस्तान-द. अफ्रीका मैच बारिश के कारण रुका

ऑकलैंड, 7 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान और द. अफ्रीका की टीमों के बीच इडेन पार्क मैदान पर शनिवार को जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-बी मैच में बारिश की बाधा पड़ी है। 41 ओवर के खेल में दो बार बारिश धमक दे चुकी है।

दूसरी बार जब खेल रोका गया तब पाकिस्तान ने टॉस हारने के बाद 40.1 ओवरों में पांच विकेट पर 197 रन बना लिए थे। कप्तान मिस्बाह उल हक 51 और शाहिद अफरीदी 11 रनों पर खेल रहे थे। यह मिस्बाह का इस विश्व कप में चौथा और कुल 42वां अर्धशतक है।

अगर इसी स्थिति में पाकिस्तान की पारी समाप्त होती है तो फिर डकवर्थ-लेविस नियम के मुताबिक द. अफ्रीका को 40 ओवरों में 240 रनों का लक्ष्य मिलेगा।

इससे पहले भी पाकिस्तानी पारी का 37वां ओवर समाप्त होने के बाद बारिश आई थी। उस समय लगभग 20 मिनट तक खेल रुका रहा, लेकिन ओवर कम नहीं किए गए। उस समय पाक का स्कोर पांच विकेट पर 175 रन था।

पाकिस्तान की ओर से सरफराज अहमद ने 49 रनों की पारी खेली जबकि अहमद शहजाद के बल्ले से 18 रन निकले। सरफराज ने 49 गेंदों का सामना कर तीन छक्के और पांच चौके लगाए।

इसके बाद यूनिस खान ने 44 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 37 रन बनाए। शोएब मकसूद (8) और उमर अकमल (13) ने हालांकि निराश किया।

पाकिस्तान ने मौजूदा टूर्नामेंट में चार मैच खेलते हुए दो में जीत हासिल की है और उसके चार अंक हैं। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक और हार उसके क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के सपने को खटाई में डाल सकता है।

दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका के चार मैचों से छह अंक हैं और उसे अपना आखिरी मैच अपेक्षाकृत कमजोर टीम संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से खेलना है। ऐसे में उसका क्वार्टर फाइनल में पहुंच करीब-करीब तय है।

पाकिस्तान ने पूर्व में विश्व कप में द. अफ्रीका का तीन मौकों (1992, 1996, 1999) पर दक्षिण अफ्रीका का सामना किया है और हर बार उसे हार का सामना करना पड़ा।

विश्व कप : पाकिस्तान-द. अफ्रीका मैच बारिश के कारण रुका Reviewed by on . ऑकलैंड, 7 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान और द. अफ्रीका की टीमों के बीच इडेन पार्क मैदान पर शनिवार को जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-बी मैच में बारिश की बाधा पड़ी ऑकलैंड, 7 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान और द. अफ्रीका की टीमों के बीच इडेन पार्क मैदान पर शनिवार को जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-बी मैच में बारिश की बाधा पड़ी Rating:
scroll to top