मेलबर्न, 29 मार्च (आईएएनएस)। मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के फाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की हालत गंभीर नजर आ रही है और शुरुआती 25 ओवरों में 93 के कुल योग पर उसके तीन अहम बल्लेबाजी पवेलियन लौट चुके हैं।
39 के कुल योग पर केन विलियमसन (12) के रूप में तीसरा विकेट गिरने के बाद हालांकि रॉस टेलर (नाबाद 20) और ग्रांट इलियट (नाबाद 39) ने चौथे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी कर ली है।
अब तक छह बार विश्व कप का फाइनल खेलकर चार बार चैम्पियन रह चुकी आस्ट्रेलियाई टीम को शानदार शुरुआत दिलाते हुए टूर्नामेंट में उसके अब तक के सबसे सफलत तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने पांचवीं गेंद पर ही पहली सफलता दिला दी।
अब तक टूर्नामेंट में बेहद आक्रामक खेलते आ रहे और इस मैच में आस्ट्रेलिया के लिए मुख्य खतरा माने जा रहे न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैक्लम खाता खोले बगैर क्लीन बोल्ड हो गए।
मैक्लम के जाने के बाद न्यूजीलैंड पर दबाव साफ दिखने लगा और उसकी रन गति काफी धीमी हो गई।
आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने गेंदबाजी में परिवर्तन करते हुए तेज गेंदबाजों को आराम दे स्पिन गेंदबाज ग्लेन मैक्सवेल को 12वें ओवर में आक्रमण पर बुलाया और मैक्सवेल ने अपनी दूसरी ही गेंद पर इसी विश्व कप में दोहरा शतक लगा विश्व कप की सबसे बड़ी पारी खेलने वाले मार्टिन गुप्टिल (15) को 33 के कुल योग पर क्लीन बोल्ड कर दिया।
गुप्टिल ने 34 गेंदों का सामना किया था और एक चौका और एक छक्का लगाया था।
गुप्टिल के जाने के छह गेंद बाद ही 33 गेंदों पर एकमात्र चौका लगाकर परेशानी में दिख रहे केन विलियमसन भी मिशेल जॉनसन की गेंद पर जॉनसन को ही आसान कैच थमा बैठे।