कैनबरा, 3 मार्च (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम ने मंगलवार को मानुका ओवल मैदान पर आयरलैंड के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-बी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
दो बार के विश्व चैम्पियन वेस्टइंडीज और फिर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को हराकर धमाकेदार शुरुआत करने वाला आयरलैंड अब्राहम डिविलियर्स की सेना को भी चौंकाने का प्रयास करेगी।
आयरलैंड का यह तीसरा मैच है और इस टूर्नामेंट में अभी तक उसे हार का सामना नहीं करना पड़ा है। ग्रुप-बी की अंकतालिका में वह चार अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है।
वहीं, खिताब के प्रबल दावेदार माना जा रहे दक्षिण अफ्रीका को खेले गए तीन मैचों में एक में हार का सामना करना पड़ा है और उसके भी अभी चार अंक है। बेहतर रन रेट के आधार पर द. अफ्रीकी टीम दूसरे स्थान पर है।
टीम (संभावित) :
दक्षिण अफ्रीका : हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), फाफ दू प्लेसिस, रिली रोसू, अब्राहम डिविलियर्स (कप्तान), डेविड मिलर, फरहान बेहारदीन, वेन पर्नेल, काइल एबॉट, डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल, इमरान ताहिर।
आयरलैंड : विलियम्स पोर्टरफिल्ड (कप्तान), पॉल स्टर्लिग, ईडी जोएस, नियाल ओब्रायन, एंडी बालबिर्नी, गैरी विल्सन (विकेटकीपर), केविन ओब्रायन, जॉन मूनी, एंडी मैकब्राइन, मैक्स सोरेनसेन, जॉर्ज डॉकरेल।