Tuesday , 5 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » विश्व कप : दक्षिण अफ्रीका को चौंकाने की कोशिश करेगा आयरलैंड

विश्व कप : दक्षिण अफ्रीका को चौंकाने की कोशिश करेगा आयरलैंड

कैनबरा, 2 मार्च (आईएएनएस)। दो बार के विश्व चैम्पियन वेस्टइंडीज और फिर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को हराकर आईसीसी विश्व कप-2015 की धमाकेदार शुरुआत करने वाले आयरलैंड को अब मंगलवार को मानुका ओवल मैदान पर दक्षिण अफ्रीका से भिड़ना है और यह टीम अब्राहम डिविलियर्स की सेना को भी चौंकाने का प्रयास करेगी।

आयरलैंड का यह तीसरा मैच है और इस टूर्नामेंट में अभी तक उसे हार का सामना नहीं करना पड़ा है। ग्रुप-बी की अंकतालिका में वह चार अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है।

वहीं, खिताब के प्रबल दावेदार माना जा रहे दक्षिण अफ्रीका को खेले गए तीन मैचों में एक में हार का सामना करना पड़ा है और उसके भी अभी चार अंक है। बेहतर रन रेट के आधार पर द. अफ्रीकी टीम दूसरे स्थान पर है।

बहरहाल, आयरलैंड अपने तीसरे मैच में कोई उलटफेर करें, इसकी संभावना बेहद कम ही है। दक्षिण अफ्रीका के पास बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण के साथ-साथ शानदार बल्लेबाज भी हैं। खासकर, कप्तान डिविलियर्स जिस प्रकार की लय में हैं वह आयरिश गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी।

करीब एक सप्ताह पहले ही वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने इसी मैदान पर जिम्बाब्वे के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था।

आयरलैंड दो मैत जीत चुका है तथा एक और जीत उसके क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की संभावना बढ़ा देगी। ऐसे में वह भी हार मानने के मूड में नहीं होगा। अगर टीम हारती भी है तो उसकी कोशिश उसके अंतर को छोटा करने की होगी ताकि उसके रन रेट पर ज्यादा असर नहीं पड़े।

ऐसी खबरे हैं कि दक्षिण अफ्रीका के ज्यां पॉल ड्यूमिनी और वर्नोन फिलांडर अभी मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या से उबर रहे हैं ऐसे में वह इस मैच से भी बाहर रह सकते हैं।

दूसरी ओर, आयरलैंड ने जीते दोनों मैच में दर्शाया है कि उसके पास अच्छी बल्लेबाज मौजूद हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम ने 305 रनों और यूएई के खिलाफ 279 रनों का लक्ष्य हासिल किया।

टीम (संभावित) :

दक्षिण अफ्रीका : हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), फाफ दू प्लेसिस, रिली रोसू, अब्राहम डिविलियर्स (कप्तान), डेविड मिलर, फरहान बेहारदीन, वेन पर्नेल, काइल एबॉट, डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल, इमरान ताहिर।

आयरलैंड : विलियम्स पोर्टरफिल्ड (कप्तान), पॉल स्टर्लिग, ईडी जोएस, नियाल ओब्रायन, एंडी बालबिर्नी, गैरी विल्सन (विकेटकीपर), केविन ओब्रायन, जॉन मूनी, एलेक्स क्यूसैक, मैक्स सोरेनसेन, जॉर्ज डॉकरेल।

विश्व कप : दक्षिण अफ्रीका को चौंकाने की कोशिश करेगा आयरलैंड Reviewed by on . कैनबरा, 2 मार्च (आईएएनएस)। दो बार के विश्व चैम्पियन वेस्टइंडीज और फिर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को हराकर आईसीसी विश्व कप-2015 की धमाकेदार शुरुआत करने वाले आयरलै कैनबरा, 2 मार्च (आईएएनएस)। दो बार के विश्व चैम्पियन वेस्टइंडीज और फिर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को हराकर आईसीसी विश्व कप-2015 की धमाकेदार शुरुआत करने वाले आयरलै Rating:
scroll to top