वेलिंग्टन, 11 मार्च (आईएएनएस)। कमजोर टीमों पर बड़े प्रहार करने में माहिर और आईसीसी विश्व कप-2015 की प्रबल दावेदार मानी जा रही दक्षिण अफ्रीकी टीम गुरुवार को वेस्टपैक स्टेडियम में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलेगी।
अब्राहम डिविलियर्स के नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीकी टीम का क्वार्टर फाइनल में पहुंचना लगभग तय है और टीम ने इस विश्व कप में दो बार 400 रनों से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ 408 और फिर आयरलैंड के खिलाफ 411 का विशाल स्कोर किया।
इसके बावजूद भारत तथा पाकिस्तान से यह टीम जिस तरह हारी उससे साफ है कि ‘चोकर्स’ का तमगा अब भी दक्षिण अफ्रीका के साथ लगा हुआ है और बड़े मैचों के दबाव में यह टीम कई बार लड़खड़ा जाती है।
बहरहाल, यूएई के खिलाफ किसी बड़े उलटफेर की संभावना नहीं के बराबर है। ऐसी खबरे हैं कि वेर्नोन फिलांडर अब भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं और फाफ दू प्लेसिस भी पीठ की चोट के कारण इस मैच से बाहर रह सकते हैं। साथ ही स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर को इस मैच में आराम दिया जा सकता है।
दक्षिण अफ्रीका ने अब तक पांच मैच खेले हैं और तीन जीत के साथ उसके छह अंक हैं। अंकतालिका में दक्षिण अफ्रीका भारत के बाद दूसरे स्थान पर है। दूसरी ओर, यूएई ने चार मैच खेले हैं और उसे अब भी पहली जीत का इंतजार है।
यूएई ने इससे पूर्व केवल एक बार 1996 के विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका का सामना किया है। दक्षिण अफ्रीका के गैरी कर्स्टन ने उस मैच में रिकार्ड 188 रनों की पारी खेली थी। विश्व कप में किसी खिलाड़ी द्वारा बनाए गए उस सर्वाधिक रन के रिकार्ड को इसी विश्व कप में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 215 रन बनाकर तोड़ा।
टीमें (संभावित) :
दक्षिण अफ्रीका : हाशिम अमला, क्विंटन दे कॉक (विकेटकीपर), फाफ दू प्लेसिस/फरहान बेहारदिन, रिली रोसू, अब्राहम डिविलियर्स (कप्तान), डेविड मिलर, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, वेर्नोन फिलांडर/वेन पर्नेल, काइल एबॉट, डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल।
यूएई : अमजद अली, एंड्री बेरेंगर, कृष्ण चंद्रन, खुर्रम खान, स्वप्निल पाटिल (विकेटकीपर), शैमान अनवर, रोहन मुस्तफा, मोहम्मद नवीद, अमजद जावेद, मोहम्मद तौकीर (कप्तान), नासिर अजीज।