होबार्ट, 7 मार्च (आईएएनएस)। जिम्बाब्वे ने बेलेरीव ओवल मैदान शनिवार को आयरलैंड के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-बी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
जिम्बाब्वे का यह पांचवां मैच है। अब तक के सफर में उसे केवल एक जीत मिली है और उसके दो अंक है। टीम को आखिरी मैच विश्व चैम्पियन भारत के खिलाफ खेलना है। ऐसे में जिम्बाब्वे के नॉकआउट में पहुंचने की संभावना नहीं के बराबर है।
दूसरी ओर, बेहतर स्थिति में नजर आ रहा आयरलैंड अगर यहां जीतता है तो वह टूर्नामेंट में बड़े उलटफेर करने की स्थिति में पहुंच सकता है। आयरलैंड को तीन मैचों में दो में जीत मिली है और उसके चार अंक हैं। बेहतर रन रेट के साथ एक और जीत पाकिस्तान या वेस्टइंजीड के भविष्य को मुश्किल में डाल सकते हैं।
आयरलैंड और जिम्बाब्वे इससे पूर्व पांच बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल चुके हैं जिसमें तीन बार जिम्बाब्वे विजयी रहा है। आयरलैंड को एक जीत मिली है और एक मैच टाई रहा।
टीमें :
आयरलैंड : विलियम पोर्टरफील्ड (कप्तान), पॉल स्टर्लिग, एड जोएस, नायल ओब्रायन, एंडी बालबिर्नी, गैरी विल्सन (विकेटकीपर), केविन ओब्रायन, जॉन मूनी, एले?स ?यूसैक, मै?स सोरेनसेन, जॉर्ज डॉकरेल।
जिम्बाब्वे : सिकंदर रजा, चामु चिबाबा, हैमिल्टन मसाकाद्जा, ब्रेंडन टेलर (विकेटकीपर/कप्तान), क्रेग इरविन, सीन विलियम्स, सोलोमन मायर, टी मुपारिवा, प्रोस्पर उत्सेया, तिनाशे पन्यंगारा, तेंदाई चतारा, रेगिस चकाब्वा।