WordPress database error: [Duplicate entry 'content_after_add_post' for key 'option_name']
INSERT INTO wp_options ( option_name, option_value, autoload ) VALUES ( 'content_after_add_post', 'yes', 'no' )

हैमिल्टन, 14 फरवरी (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 के तीसरे मुकाबले में रविवार को ग्रुप-बी के तहत सिडन पार्क में अफ्रीकी महाद्वीप की दो टीमें दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे आमने-सामने होंगी। इस विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका जहां खिताब का प्रबल दावेदार बन कर आया है, वहीं जिम्बाब्वे का नाम इस कड़ी में दूर तक शामिल […]" />

Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » विश्व कप : जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला मैच खेलेगा दक्षिण अफ्रीका

विश्व कप : जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला मैच खेलेगा दक्षिण अफ्रीका

हैमिल्टन, 14 फरवरी (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 के तीसरे मुकाबले में रविवार को ग्रुप-बी के तहत सिडन पार्क में अफ्रीकी महाद्वीप की दो टीमें दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे आमने-सामने होंगी।

इस विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका जहां खिताब का प्रबल दावेदार बन कर आया है, वहीं जिम्बाब्वे का नाम इस कड़ी में दूर तक शामिल नहीं है। विश्व कप इतिहास में दक्षिण अफ्रीका का शानदार रिकार्ड रहा है और टीम ने टूर्नामेंट में खेले 47 मैचों में से 30 में जीत हासिल की है। ऐसे में उसके सामने जिम्बाब्वे कोई चौंकाने वाला परिणाम दे, इसकी संभावना कम ही है।

इसके बावजूद क्रिकेट के रोचक खेल को देखते हुए किसी भी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप-1999 के ग्रुप मैच में जिम्बाब्वे ने दक्षिण अफ्रीका को 48 रनों से हराकर यह जाहिर किया था कि उसे कमजोर समझना बड़ी भूल साबित होगी।

दक्षिण अफ्रीका के पास मजबूत टीम है और हाशिम अमला, अब्राहम डिविलियर्स, जेपी ड्यूमिनी, फाफ दू प्लेसिस आदि बल्लेबाज टीम को बड़ी रनसंख्या की ओर अग्रसर करने का माद्दा रखते हैं।

खासकर हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 गेंदों पर शतक बनाकर सबसे तेज सैकड़ा लगाने का कीर्तिमान अपने नाम कर चुके कप्तान डिविलियर्स से टीम को सबसे ज्यादा उम्मीद है। वहीं, डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल, इमरान ताहिर के कंधो पर गेंदबाजी की कमान होगी।

जिम्बाब्वे ने अभ्यास मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हराकर दर्शाया था कि टीम के बल्लेबाज बड़े से बड़े लक्ष्य का पीछा करने की क्षमता रखते हैं। खासकर हैमिल्टन मसाकाद्जा और ब्रेंडन टेलर अच्छे फॉर्म में हैं।

टीम :

दक्षिण अफ्रीका (संभावित) : हशिम अमला (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, फाफ दू प्लेसिस, अब्राहम डिविलियर्स (कप्तान), जेपी ड्यूमिनी, डेविड मिलर, फरहान बेहरादीन, वेन पर्नेल, वर्नोन फिलांडर, डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल, इमरान ताहिर।

जिम्बाब्वे (संभावित) : सिकंदर रजा बट्ट, चामु चिबाबा, हैमिल्टन मासाकाद्जा, ब्रेंडन टेलर (विकेटकीपर),क्रेग एरविन, सिन विलियम्स, एल्टन चिगुमबारा (कप्तान), सोलोमन मायर, टी मुपारिवा, प्रोस्पर उत्सेया, तिनाशे पनयांगरा, तेंदाई चतारा।

विश्व कप : जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला मैच खेलेगा दक्षिण अफ्रीका Reviewed by on . हैमिल्टन, 14 फरवरी (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 के तीसरे मुकाबले में रविवार को ग्रुप-बी के तहत सिडन पार्क में अफ्रीकी महाद्वीप की दो टीमें दक्षिण अफ्रीका और हैमिल्टन, 14 फरवरी (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 के तीसरे मुकाबले में रविवार को ग्रुप-बी के तहत सिडन पार्क में अफ्रीकी महाद्वीप की दो टीमें दक्षिण अफ्रीका और Rating:
scroll to top