दुबई, 2 सितम्बर (आईएएनएस)। फारवर्ड अहमद खलील के दो गोलों की मदद से संयुक्त अरब अमीरात ने 2018 फीफा विश्व कप एशिया जोन के पहले दौर के मुकाबले में जापान को 2-1 से हरा दिया।
इस जीत के साथ यूएई ने विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की अपनी उम्मीदों को मजबूती प्रदान की है।
यूएई की टीम 1990 में इटली में हुए विश्व कप में खेली थी।
दूसरी ओर, चार बार के एशियाई चैम्पियन जापान को इस हार के साथ झटका लगा है।
जापान ने हालांकि इस मैच में 11वें मिनट में गोल करते हुए बढ़त हासिल की थी लेकिन अहमद ने 20वें मिनट में बराबरी का गोल किया और फिर 50वें मिनट में अपनी टीम के लिए विजयी गोल दागा।