Sunday , 3 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » विश्व कप : आस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला

विश्व कप : आस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला

सिडनी, 8 मार्च (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) पर रविवार को श्रीलंका के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-ए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

सिडनी, 8 मार्च (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) पर रविवार को श्रीलंका के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-ए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

दोनों टीमों का यह पांचवां मैच है। श्रीलंका के फिलहाल चार मैचों से छह जबकि आस्ट्रेलिया के इतने ही मैचों से पांच अंक हैं। दोनों ही टीमें अकतालिका में न्यूजीलैंड (8 अंक) से नीचे क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर मौजूद हैं।

श्रीलंका 1996 के फाइनल के बाद से आस्ट्रेलिया को विश्व कप में कभी नहीं हरा सका है। श्रीलंकाई टीम के लिए हालांकि सिडनी का अनुभव पूर्व में अच्छा साबित हुआ है और उसे यहां खेले अंतिम आठ एकदिवसीय मुकाबलों में छह में जीत मिली है।

टीमें :

आस्ट्रेलिया : एरोन फिंच, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, माइकल क्लार्क (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, शेन वाटसन, मिशेल मार्श, ब्रैड हेडिन (विकेटकीपर), जेम्स फॉल्कनर, मिशेल जानसन, मिशेल स्टार्क, जोश हैजलवुड, जेवियर डोहार्टी।

श्रीलंका : लाहिरु थिरिमाने, तिलकरत्ने दिलशान, कुमार संगकारा (विकेटकीपर), दिनेश चांडीमल, माहेला जयवर्धने, एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), उपुल थरंगा, सचित्रा सेनानायके, थिसारा परेरा, सिकुगा प्रसन्ना, लसिथ मलिंगा।

विश्व कप : आस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला Reviewed by on . सिडनी, 8 मार्च (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) पर रविवार को श्रीलंका के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-ए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले सिडनी, 8 मार्च (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) पर रविवार को श्रीलंका के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-ए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले Rating:
scroll to top