हेमिल्टन, 10 मार्च (आईएएनएस)। आयरलैंड ने मंगलवार को सेडन पार्क स्टेडियम में भारत के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के ग्रुप-बी के अपने पांचवें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
भारत इस ग्रुप में अपने अब तक के सभी चार मैच जीतकर शीर्ष पर है। वह क्वार्टर फाइनल में स्थान पक्का कर चुका है लेकिन अंतिम-8 दौर में जगह बनाने का आयरलैंड का प्रयास अभी भी जारी है। भारत को हराकर वह इसमें सफल हो सकता है।
भारतीय टीम टूर्नामेंट में पहली बार न्यूजीलैंड के मैदान पर कोई मैच खेल रही है। इस मैच के बाद उसे अपना आखिरी मैच भी न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलना है। इससे पूर्व के चार मैच भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया में खेले थे।
आयरलैंड ने इस विश्व कप में अपने प्रदर्शन से सभी क्रिकेट प्रशंसकों को चकित किया है और अब तक खेले चार ग्रुप-मैचों में से तीन में विजय हासिल की है।
आयरलैंड को एकमात्र हार दक्षिण अफ्रीका से मिली लेकिन इस दौरान उसने दो टेस्ट खेलने वाली टीमों वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे को मात दी। साथ ही आयरलैंड ने एक और संबद्ध सदस्य टीम संयुक्त अरब अमीरात को भी हराया।
टीमें :
भारत : शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहित शर्मा, मोहम्मद समी।
आयरलैंड : विलियम्स पोर्टरफिल्ड (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग, एड जाएस, नील ओब्रायन, एंडी बालबिर्नी, गैरी विल्सन (विकेटकीपर), केविन ओब्रायन, जॉन मूनी, एंडी मैकब्राइन, मैक्स सोरेनसेन, जॉर्ज डॉकरेल।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।