Friday , 8 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » विश्व कप अभ्यास मैच 8 फरवरी से

विश्व कप अभ्यास मैच 8 फरवरी से

नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 के लिए अभ्यास मैचों का सिलसिला 8 फरवरी से शुरू होगा। इससे टीमों को विश्व कप में अपनी तैयारियों का जायजा लेने का मौका मिलेगा।

आईसीसी ने गुरुवार को जारी अपने बयान में कहा है कि 14 फरवरी से 29 मार्च तक होने वाले विश्व कप के लिए 8 से 13 फरवरी के बीच कुल 14 अभ्यास मैच खेले जाने हैं। ये मैच एडिलेड, क्राइस्टचर्च, मेलबर्न और सिडनी में होंगे।

इन सभी आयोजन स्थलों पर विश्व कप के नियमित मैच भी खेले जाने हैं। क्रिकेट प्रेमियों को इन अभ्यास मैचों के लिए आमंत्रित करते हुए आईसीसी ने स्टेडियम में मुफ्त प्रवेश की व्यवस्था की है।

आईसीसी ने कहा है कि इन मैचों के लिए हालांकि प्रशंसकों को टिकट हासिल करने होगा। अभ्यास मैचों में एक टीम को 15 खिलाड़ियों को खिलाने की छूट होगी।

टिकटों की बिक्री ऑनलाइन हो रही है और प्रशंसक इसे हासिल करते हुए इसका प्रिंट ले सकते हैं।

अभ्यास मैच :

8 फरवरी : आस्ट्रेलिया बनाम भारत, एडिलेड ओवल

9 फरवरी : दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका, हागले ओवल

न्यूजीलैंड बनाम जिम्बाब्वे, लिंकन ओवल

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, सिडनी

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, ब्लैकटाउन

10 फरवरी : भारत बनाम अफगानिस्तान, एडिलेड

आयरलैंड बनाम स्कॉटलैंड, ब्लैकटाउन

11 फरवरी : द.अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड, हागले ओवल

श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे, लिंकन ओवल

आस्ट्रेलिया बनाम संयुक्त अरब अमीरात, मेलबर्न

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, सिडनी।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

विश्व कप अभ्यास मैच 8 फरवरी से Reviewed by on . नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 के लिए अभ्यास मैचों का सिलसिला 8 फरवरी से शुरू होगा। इससे टीमों को विश्व कप में अपनी तैयारियों का जायजा लेने नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 के लिए अभ्यास मैचों का सिलसिला 8 फरवरी से शुरू होगा। इससे टीमों को विश्व कप में अपनी तैयारियों का जायजा लेने Rating:
scroll to top