ज्यूरिख, 16 फरवरी (आईएएनएस)। फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा के अध्यक्ष गियानी इन्फेंटिनो का कहना है कि वह अगले साल रूस में होने वाले विश्व कप में उपद्रवों के आतंक को लेकर चिंतित नहीं हैं।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल यूरोपियन चैम्पियनशिप के दौरान रूस और इंग्लैंड के समर्थकों के बीच हिंसक भिड़ंत की खबरें सुर्खियों में रही थीं।
बीबीसी के वृत्तचित्र में गुरुवार को एक प्रशंसक ने 2018 विश्व कप में 100 प्रतिशत इस प्रकार की घटनाओं की संभावना जताई।
उल्लेखनीय है कि फीफा ने 2026 में 32 से 48 टीमों के विस्तार को मंजूरी दे दी है। हालांकि, इस टूर्नामेंट के आयोजन के लिए अभी दावेदारी प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है।
यूरोपियन चैम्पियनशिप के अगले संस्करण का आयोजन 2020 में 13 शहरों में होगा। इसके अलावा, कतर में 2022 विश्व कप का आयोजन होगा।