बीजिंग, 28 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिका की टियाना बाटरेलेटा ने महिलाओं कूद स्पर्धा का स्वर्ण जीत लिया। ब्रिटेन की सारा प्रॉक्टर ने रजत जीता जबकि सर्बिय का इवाना स्वेनोविक ने कांस्य जीता।
बीजिंग, 28 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिका की टियाना बाटरेलेटा ने महिलाओं कूद स्पर्धा का स्वर्ण जीत लिया। ब्रिटेन की सारा प्रॉक्टर ने रजत जीता जबकि सर्बिय का इवाना स्वेनोविक ने कांस्य जीता।
बाटरेलेटा ने 7.14 मीटर के वर्ल्ड लीडिंग रिकार्ड के साथ पहला स्थान हासिल किया। दूसरी ओर, सारा ने 7.07 मीटर के राष्ट्रीय रिकार्ड के साथ रजत जीता।
स्पानोविक ने राष्ट्रीय रिकार्ड बनाते हुए कांस्य पर कब्जा किया। उन्होंने 7.01 मीटर की छलांग लगाई।
विश्व चैम्पियनशिप में 1991 के बाद यह पहला मौका है जब पदक जीतने वाली सभी एथलीटों ने 7 मीटर से अधिक की छलांग लगाई है।