बीजिंग, 29 अगस्त (आईएएनएस)। भारत के अग्रणी चक्का फेक एथलीट विकास गौड़ा शनिवार को विश्व एथलेटिक्स के फाइनल में निराशाजनक तौर पर नौवें स्थान पर रहे। फाइनल में 12 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। पोलैंड के पी. मालाचोवस्की ने 67.40 मीटर के साथ स्वर्ण हासिल किया।
बेल्जियम के फिलिप मिलानोव ने 66.90 मीटर के साथ रजत और पोलैंड के राबर्ट अर्बानेक ने 65.18 मीटर के साथ कांस्य जीता।
गौड़ा ने पहले प्रयास में 60.28 मीटर की दूरी नापी और दूसरे प्रयास में फाउल कर बैठे। तीसरे प्रयास में वह 62.24 मीटर की दूरी ही नाप सके। इस तरह वह तीन प्रयासों के बाद ही पदक की दौड़ से बाहर हो गए।
इंचियोन एशियाई खेलों में भारत के लिए रजत पदक जीतने वाले गौड़ा ने लगातार तीसरी बार विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाई थी। गौड़ा ने गुरुवार को आयोजित क्वालीफाइंग में 63.86 मीटर की दूरी नापकर फाइनल में स्थान पक्का किया था।
वह हालांकि ऑटोमेटिक क्वालीफिकेशन के लिए जरूरी 65 मीटर की दूरी नहीं नाप सके थे लेकिन क्वलीफिकेशन में शामिल 30 एथलीटों में सातवें स्थान पर रहे थे। गौड़ा ने ग्रुप-ए में चौथा स्थान हासिल किया था। 65 की दूरी नापने वाले सिर्फ दो एथलीट रहे।
गौड़ा ने इससे पहले दाएगू (2011) और मास्को (2013) में भी फाइनल में जगह बनाई थी। वह दाएगू और मास्को में फाइनल में सातवें स्थान पर रहे थे। लंदन ओलम्पिक में गौड़ा आठवें स्थान पर रहे थे।
इस सीजन में गौड़ा ने 65.75 मीटर की दूरी नापी है। वैसे उनका श्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन 2012 में सामने आया था, जब उन्होंने नार्मन में 66.28 मीटर की दूरी नापी थी।